Mesh Masik 2025 in hindi

Mesh Rashifal September 2025: सितंबर में मेष राशि वाली महिलाओं को नई जिम्मेदारियों का मिलेगा मौका, जानें कैसा रहेगा ये महीना

Mesh Masik 2025: ये महीना आपके जीवन में कई बदलाव लेकर आ सकता है। जहां, टीमवर्क से प्रदर्शन बढ़ेगा, वहीं नई जिम्मेदारियों को अपनाने का मौका मिलेगा। पढ़ें कैसा रहेगा आपका यह महीना?
Editorial
Updated:- 2025-09-01, 11:28 IST

Aries Monthly Horoscope: सितंबर का महीना मेष राशि की महिलाओं के लिए कई बदलाव और नए अनुभव लेकर आ रहा है। इस माह मंगल का कन्या से तुला में 13 सितंबर को गोचर होगा, वहीं 15 सितंबर को शुक्र कर्क से सिंह में और बुध सिंह से कन्या में प्रवेश करेगा। 17 सितंबर को सूर्य भी सिंह से कन्या में गोचर करेगा। शनि इस पूरे माह मीन राशि में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में, राहु कुंभ में और केतु मीन में स्थित रहेगा। ग्रहों की यह स्थिति करियर, प्रेम जीवन, और आर्थिक मामलों में उतार-चढ़ाव के संकेत दे रही है। इस दौरान कई मौके भी मिलेंगे, बशर्ते आप सही समय पर सही निर्णय लें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का मासिक राशिफल?

मेष राशि का मासिक प्रेम राशिफल (Aries Monthly Love Horoscope)

मेष राशि की महिलाएं इस महीने रिश्तों को लेकर अधिक सक्रिय रहेंगी। अविवाहित महिलाओं के लिए 4, 13 और 25 तारीख को किसी करीबी के ज़रिए बात-चीत की शुरुआत हो सकती है, जो धीरे-धीरे नए रिश्ते की ओर बढ़ेगी। विवाहित महिलाओं के लिए पार्टनर के साथ अचानक हुई एक यात्रा रिश्ते में नई बातचीत और नजदीकी लाएगी। परिवार के किसी सदस्य से पुराना मतभेद खत्म होने की संभावना है। यदि रिश्ते में ठंडापन चल रहा है, तो 20 तारीख के बाद साथी के साथ किसी हिल स्टेशन ट्रिप की योजना बनाएं।

इसे भी पढ़ें - Mesh Rashi Ke Liye Upay: लाख कोशिशों के बाद भी परिवार में बना रहता है क्लेश, तो घर के हर कमरे में रखें ये चीज

मेष राशि का मासिक करियर राशिफल (Aries Monthly Career Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं को सितंबर में ऑफिस की राजनीति से थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। 11 और 20 तारीख को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में व्यवहार संयमित रखें। कार्यस्थल पर बदलाव की सुगबुगाहट है, लेकिन निर्णय अभी टालें।

horoscope

यदि आप किसी संस्थान में पढ़ा रही हैं या ट्रेनिंग सेक्टर में हैं तो 14 तारीख के बाद नई ज़िम्मेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है। बिज़नेस में पुराना क्लाइंट वापस संपर्क करेगा, जिससे लाभ होगा। जो महिलाएं सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत हैं, उन्हें 24 तारीख के बाद शुभ संकेत मिलेंगे।

यह विडियो भी देखें

मेष राशि का मासिक आर्थिक राशिफल (Aries Monthly Money Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं को इस महीने पुराने निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है, विशेषकर 5 और 19 तारीख को कोई परिपक्व स्कीम पैसा लौटा सकती है। हालांकि, वाहन की मरम्मत या पारिवारिक ज़रूरतों पर अचानक खर्च बढ़ सकता है। शेयर बाजार में नया निवेश फिलहाल टालें। यदि आपने किसी को उधार दिया था, तो वापसी की उम्मीद 25 तारीख के बाद बनती है।

मेष राशि का मासिक स्वास्थ्य राशिफल (Aries Monthly Health Horoscope)

मेष राशि की महिलाओं को इस महीने गर्दन और कंधों में अकड़न या जकड़न की समस्या रह सकती है, खासकर 6, 14 और 22 तारीख को। लगातार स्क्रीन पर काम करने से माइग्रेन या आंखों में थकावट की शिकायत बढ़ेगी। घर में ही ग्रीष्म योग/स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज़ शुरू करें। प्राणवायु अभ्यास सुबह फ़ायदे देगा। भोजन में तले खाद्य पदार्थ और चाय-कॉफी की अधिकता से बचें।

इसे भी पढ़ें - Aries Zodiac Horoscope 2025: साल 2025 में मेष राशि के लिए कैसा रहेगा करियर, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन? वार्षिक राशिफल में जानें

मेष राशि का मासिक उपाय (Aries Monthly Remedies)

मेष राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का शुभ रंग लाल और क्रीम रहेगा, और भाग्यशाली अंक 3 है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और लाल चंदन का तिलक लगाएं। शुक्रवार को छोटी कन्याओं को लाल रिबन या मिठाई दान करना शुभ रहेगा। सप्ताह में एक दिन एकांत में 5 मिनट शांति से बैठकर गहरी सांस लेना लाभकारी रहेगा।

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;