मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने से पहले जान लें ये बातें
Jyoti Shah
16-03-2025, 09:00 IST
www.herzindagi.com
हमारे भारत में कई ऐसे मंदिर हैं, जिन्हें बहुत चमत्कारी माना जाता है। इन्हीं में से एक है मेहंदीपुर बालाजी मंदिर, जो राजस्थान के दौसा जिले के पास दो पहाड़ियों के बीच मौजूद है। इस मंदिर को बहुत रहस्यमयी बताया जाता है। कहा जाता है कि यहां दर्शन करने जाने से पहले कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए। ऐसा न करने से व्यक्ति की मुश्किल बढ़ सकती है।
मंदिर से जुड़ी मान्यता
विज्ञान भूत-प्रेतों में विश्वास नहीं रखता है। लेकिन इस मंदिर में हजारों की संख्या में रोज लोग भूत-प्रेत जैसी बाधाओं का निवारण पाने के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि यहां जाने से प्रेत बाधा से मुक्ति मिलती है।
2 बजे लगता है दरबार
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में हर दिन 2 बजे प्रेतराज सरकार के दरबार में पेशी यानी कीर्तन होता है। इसमें लोगों पर आए ऊपरी सायों को दूर किया जाता है। इस मंदिर में जाने से पहले समय का विशेष ख्याल रखें।
पीछे मुड़कर न देखें
माना जाता है कि इस मंदिर में आरती के समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। ऐसा करने से कोई आत्मा आपके पीछे आ सकती है।
किसी भी प्रकार का प्रसाद न खाएं
इस मंदिर में किसी भी प्रकार का प्रसाद खाने और उसे घर ले जाने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से ऊपरी साया व्यक्ति के ऊपर आ सकता है।
सुगंधित चीज से बनाएं दूरी
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाते वक्त ध्यान रखें कि यहां से कोई भी खाने-पीने की चीज घर नहीं ले जानी चाहिए। साथ ही, सुगंधित चीजों से भी दूरी बनाकर रखना जरूरी होता है।
बाल हनुमान जी के दर्शन का नियम
इस मंदिर में हनुमान बाल रूप में मौजूद हैं। कहा जाता है कि उनके दर्शन करने के लिए लोगों को वहां जाने से पहले अंडा, मांस, शराब, प्याज, लहसुन आदि का सेवन बंद करना होता है।
अर्जी के प्रसाद का नियम
मंदिर में एक बार दरखास्त लगाते ही वहां से तुरंत निकलना होता है। इसके बाद, वापसी के समय अर्जी का प्रसाद लेकर उसे अपने पीछे फेंकना होता है। इस दौरान पीछे मुड़कर देखने की मनाही होती है।
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जाने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।