महिलाओं को शिवलिंग छूने की क्यों होती है मनाही? जानें
Megha Jain
30-11-2023, 06:15 IST
www.herzindagi.com
धार्मिक रीति-रिवाजों का भारत में खास महत्व है। इन्हीं में से एक रिवाज महिलाओं द्वारा शिवलिंग न छूने का भी है। हिंदू धर्म में महिलाओं को शिवलिंग छूने की इजाजत नहीं होती है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों कहा जाता है? चलिए, इसका जवाब ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं -
पुरुषों का लिंग
ऐसा माना जाता है कि लिंग पुरुष का अंग होता है। इसी वजह से कुंवारी महिलाओं को उसे छूने से मना किया जाता है।
शिव परिवार की पूजा
अगर महिलाओं को शिव जी की पूजा करनी है, तो उन्हें शिव जी के परिवार की पूजा करनी चाहिए, लेकिन शिवलिंग की पूजा नहीं करनी चाहिए।
रामायण में है उल्लेख
रामायण में भी सीता माता जी ने भी माता पार्वती की पूजा करती है। रामायण के अनुसार, देवी सीता ने मां गौरी का पूजन करके श्री राम को वर रूप में पाया था।
मां पार्वती होंगी नाराज
ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं का शिवलिंग छूकर पूजा करना मां पार्वती को पसंद नहीं है। इससे मां पार्वती नाराज होकर श्राप दे सकती हैं।
मूर्ति रूप की पूजा
महिलाओं को शिव जी के मूर्ति रूप की ही पूजा करनी चाहिए। खास तौर से शिव जी के परिवार की पूजा करके उन्हें विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है।
शिव जी की तपस्या
महिलाओं द्वारा शिवलिंग को छूने के लिए इसलिए भी मना किया जाता है, कयोंकि इससे तपस्यालीन भगवान शिव की तंद्रा भंग हो सकती है।
मनवांछित वर की प्राप्ति
अगर कुंवारी लड़कियां शिवलिंग की पूजा करती हैं, तो उन्हें सुंदर-सुयोग्य व मनवांछित वर की प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर महिलाएं शिवलिंग क्यों नहीं छूती हैं, तो यहां जान सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com