मुगल बादशाह के मरते ही कौन-सी रानी बन गई थी हिंदू? जानें


Megha Jain
22-11-2023, 16:30 IST
www.herzindagi.com

    मुगलों ने भारत पर करीब 200 सालों तक शासन किया है। इस दौरान कई बादशाह आए, जिन्होंने गद्दी को संभाला। कई मुगल बादशाहों ने हिंदू रानियों से शादी की, लेकिन क्या आप एक ऐसी रानी के बारे में जानते हैं जिसने अपने पति के मरते ही हिंदू धर्म को फिर से अपना लिया है। जी हां, आइए जानते हैं वह रानी कौन-थी -

हिंदू रानी

    मुगल वंश के 10वें शासक फारुखश्यार ने मारवाड़ राजा अजित सिंह की बेटी इंदिरा कंवर से शादी की थी। निकाह के बाद इंदिरा ने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था।

पिता और पति में तकरार

    इंदिरा और फारुख की शादी के बाद इंदिरा के पिता अजित सिंह और फारुख के बीच ज्यादा दिनों तक बन नहीं पाई।

फारुख को बनाया बंदी

    अजित सिंह ने फारुख को लाल किले के अंदर ही बंदी बनाकर रख लिया था। फारुख उनसे बचने के लिए हरम में छिप गया था।

फारुख की मौत

    अजित सिंह ने फिर भी फारुख को पकड़ लिया था। बाद में फारुख उनके द्वारा मारा गया और इंदिरा ने भी हिंदू धर्म फिर से स्वीकार कर लिया था।

हिंदू धर्म अपनाया

    इंदिरा कंवर पहली ऐसी राजपूत महारानी थी, जिन्होंने अपने पति फारुख की मौत के बाद फिर से हिंदू धर्म अपना लिया था।

इंदिरा और फारुख का विवाह

    इंदिरा और फारुख का विवाह सामान्य परिस्थितियों में नहीं हुआ था। जब मुगल आर्मी के सामने झुककर अजित सिंह को अपने बेटे अभय सिंह को मुगलों के दरबार में भेजना पड़ा, तभी शादी का फैसला लिया गया था।

इंदिरा आईं वापिस

    इंदिरा ने मुगल रानी रहते हुए मिली सारी संपत्ति को जोधपुर की जनता के नाम कर दिया था। वह मुगल काल की इकलौती घटनी थी, जब हिंदू महारानी हरम से लौटी थीं।

    आप भी उस राजपूत महारानी के बारे में जानें, जिसने अपने पति के मरते ही हिंदू धर्म अपना लिया था। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com