हिंदू धर्म में पंचक को अशुभ समय माना जाता है। पंचक काल में किसी भी कार्य को करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि पंचक में तेरहवीं करने से क्या हो सकता है।
शोक में होगी वृद्धि
अगर आप किसी मृत व्यक्ति की तेरहवीं पंचक में करते हैं, तो यह अच्छा नहीं माना जा सकता है। ऐसा करने से शोक में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में पंचक में तेरहवीं करने से बचें।
नकारात्मक ऊर्जा का होगा संचार
अगर आप पंचक में किसी की तेरहवीं करते हैं, तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जाओं का संचार हो सकता है। दरअसल, पंचक के समय में नकारात्मक ऊर्जाओं का संचार अधिक होता है।
आत्मा की शांति में समस्या
अगर आप पंचक में किसी की तेरहवीं करते हैं, तो उस आत्मा के लिए सही नहीं हो सकता है। ऐसा करने पर उस आत्मा को शांति प्राप्त करने में काफी समस्या हो सकती है।
आत्मा की मुक्ति में कठिनाई
अगर आप पंचक में किसी की तेरहवीं करते हैं, तो उस आत्मा के लिए अच्छी नहीं हो सकती है। ऐसा करने से आत्मा को मुक्ति मिलने में कठिनाई आ सकती है।
परिवार में आएगी समस्याएं
पंचक काल अशुभ होता है। ऐसे में अगर आप किसी की तेरहवीं पंचक में करते हैं, तो इसका असर आपके परिवार पर पड़ सकता है। इसकी वजह से परिवार में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं।
धार्मिक और आध्यात्मिक समस्याएं बढ़ेगी
पंचक काल में तेरहवीं करना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से आपका और आपके परिवार का धार्मिक और आध्यात्मिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
ज्योतिष की राय लें
अगर आपके किसी प्रियजन की तेरहवीं पंचक में पड़े, तो उसे करने से पहले पंडित या ज्योतिष की राय जरूर लें। ऐसा करने से आप समस्याओं से बच सकते हैं।
पंचक में तेरहवीं करना अशुभ हो सकता है। यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी शंका के समाधान के लिए ज्योतिष की राय जरूर लें। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।