घर में बिल्ली बच्चा दे तो क्या होता है?


Nikki Rai
19-03-2024, 07:29 IST
www.herzindagi.com

    ज्योतिष शास्त्र में घर में आने वाले जीव-जंतुओं का खास महत्व बताया गया है। इसी तरह घर में बिल्ली का आना कई तरह के संकेत देता है। इसी तरह यदि बिल्ली आपके घर में बच्चा दे दे, तो इसके पीछे कई संकेत हो सकते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स जी से जानें घर में बिल्ली बच्चा दे तो क्या होता है?

शुभ संकेत होता है

    ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो अगर घर में बिल्ली बच्चे दे दे तो यह शुभ माना जाता है। इसके अशुभ संकेत भी हो सकते हैं।

परेशानियां होंगी दूर

    शास्त्रों के अनुसार, यदि बिल्ली घर में बच्चा दे, तो इसका अर्थ है कि जल्दी ही आपके घर की परेशानियां जल्दी ही दूर होने वाली हैं।

सम्मान में वृद्धि

    घर में बिल्ली का बच्चा पैदा करना इस बात का भी संकेत होता है कि घर के मुखिया के सम्मान में वृद्धि होने वाली है। मुखिया के लिए यह शुभ संकेत है।

सुख-समृद्धि आती है

    घर में अगर बिल्ली बच्चे दे दे तो यह राहु के कम होने वाले प्रभाव का संकेत माना जाता है। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है।

बाधाएं होती हैं दूर

    बिल्ली यदि आपके घर में बच्चा देती है, तो इससे आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। इससे आपके लंबे वक्त से अटके हुए काम भी पूरे होने लगेंगे।

कलेश दूर करे

    माना जाता है कि घर में बिल्ली का बच्चे देना परिवार की एकता और पारिवारिक सुख को बढ़ाता है। इससे घर में चल रहे कलेशों से मुक्ति मिलती है।

नकारात्मकता होती है दूर

    मान्यता है कि यदि बिल्ली घर में बच्चा पैदा करती है, तो इससे आसपास मौजूद नकारात्मकता दूर होती है और सुख-शांति में वृद्धि होती है।

    घर में बिल्ली बच्चा दे, तो आपको भी ये संकेत समझने चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com