सपने में शादी होते हुए देखना देता है ये संकेत


Megha Jain
24-12-2023, 08:00 IST
www.herzindagi.com

    रात को सोते समय बहुत से सपने आते हैं। स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का कुछ न कुछ मतलब होता है। कई लोगों को सपने में शादी की तैयारी या खुद की शादी का भी सपना आता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से इस सपने का अर्थ जानते हैं -

खुद की शादी

    सपने में खुद की शादी देखना शुभ नहीं माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत होता है कि आपके साथ भविष्य में कोई घटना घटित होने वाली है।

दोस्त या रिश्तेदार की शादी

    सपने में अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार की शादी देखना भी अशुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके किसी काम में रुकावट आने वाली है।

शादी का जोड़ा देखना

    अगर आप सपने में किसी महिला की शादी का जोड़ा या उसे शादी के जोड़े में देखते हैं, तो यह बहुत शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में खुशियां दस्तक दे सकती हैं।

दोबारा शादी होते हुए देखना

    सपने में किसी की शादी दोबारा होते देखने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। इससे कई तरह की परेशानियां पैदा हो सकती हैं।

बारात देखना

    सपने में किसी की बारात देखना शुभ माना जाता है। इस सपने से बस आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके साथ ही आपको जल्दी ही लाभ होगा।

पार्टनर के साथ समय बिताना

    सपने में अगर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं, तो यह भी शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपकी उससे जल्दी ही शादी हो सकती है।

शादी देखना

    अगर आप सपने में विवाह से संबंधित कुछ भी देखथे हैं, तो यह अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपका कोई परिजन बीमार होने वाला है।

    अगर आपको भी शादी से जुड़े इस तरह के सपने आते हैं, तो इनसे जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com