घर में बंदर का आना देता है ये संकेत


Megha Jain
27-02-2024, 10:00 IST
www.herzindagi.com

    घर में किसी भी जीव-जंतु का आना कोई न कोई संकेत देता है। इन्हीं में से एक पशु बंदर भी है। कई बार घर में बंदर आ जाते हैं, जिनका आना कोई शुभ-अशुभ संकेत देता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से उन संकेतों के बारे में जानते हैं -

हनुमान जी की कृपा

    शास्त्रों के अनुसार, बंदरों को हनुमान जी का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि उनके घर में आने से हनुमान जी की कृपा बरसती है।

शुभ समाचार

    वास्तु के अनुसार, बंदर का घर के बाहर बैठे दिखना का अर्थ है कि आपको जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

पारिवारिक शांति

    ज्योतिष के अनुसार, बंदरों का घर में आना पारिवारिक शांति को दर्शाता है। इनके घर में आने से कलह का माहौल समाप्त होता है।

सुख की प्राप्ति

    वास्तु के अनुसार, बंदरों का घर में आना इस बात का संकेत है कि आपको जल्दी ही भौतिक सुखों की प्राप्ति होने वाली होती है।

ग्रह दोष

    अगर आपकी कुंडली में ग्रह कमजोर हैं, तो प्रतिदिन पीपल के पेड़ में जल चढ़ा सकते हैं। इससे ग्रह दोष बाधा शांत हो जाती है।

धन लाभ

    वास्तु के अनुसार, घर में बंदरों का दिखना धन लाभ लेकर आता है। इसका अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है।

मिलेंगी खुशियां

    घर के बाहर हंसते-खेलते हुए बंदरों का झुंड देखने का अर्थ है कि आपको जल्दी ही पारिवारिक, मानसिक, व्यवसायिक खुशियां मिलने वाली हैं।

    आप भी जानें कि घर में बंदर के आने पर क्या संकेत मिलते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com