स्वभाव में कैसे होते हैं 7 तारीख को जन्मे लोग? जानें


Megha Jain
07-01-2024, 07:00 IST
www.herzindagi.com

    अंक ज्योतिष के माध्यम से व्यक्ति की जन्मतिथि से उसके गुण, अवगुण, स्वभाव, व्यक्तित्व आदि के बारे में पता लगाया जा सकता है। आज हम ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से 7 तारीख को जन्मे लोगों के बारे में जानेंगे -

शुभ दिन

    7 तारीख को जन्मे लोगों के लिए सोमवार, रविवार और बुधवार का दिन बहुत शुभ माना जाता है। इन दिनों ये लोग कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं।

दैवीय गुण

    मूलांक 7 के जातक दैवीय गुणों से युक्त होते हैं। ये लोग भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा पहले से ही लगा लेते हैं।

बुद्धिमान और मेहनती

    मूलांक 7 के लोग बेहद ही बुद्धिमान और मेहनती होते हैं। ये लोग किसी काम को शुरू करते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।

आजाद ख्याल

    शास्त्रों के अनुसार, मूलांक 7 के जातक स्वतंत्र विचारधारा या आजाद ख्यालों के होते हैं। ये लोग किसी के दबाव में रहकर काम करना पसंद नहीं करते हैं।

होते हैं लकी

    ये लोग खुद के साथ-साथ अपने परिवार वालों के लिए भी बेहद भाग्यशाली और लकी साबित होते हैं। इनके जन्म के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाती है।

सुंदर व्यक्तित्व

    किसी भी माह की 7 तारीख या मूलांक 7 के जातक हाई थिंकिंग हाई लिविंग, साफ बात बोलने वाले और सुंदर व्यक्तित्व के धनी होते हैं।

आकर्षक

    मूलांक 7 के जातक आकर्षित होते हैं। ये लोग जब किसी से मिलते हैं, तो ऐसी छाप छोड़ते हैं कि कोई इन्हें आसानी से भूल नहीं पाता है।

    आप भी मूलांक 7 के जातकों के व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में जानें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com