7 फरवरी से शुरू हो रहा है प्यार का त्योहार, किस दिन क्या है? जानें
Smriti Kiran
05-02-2025, 15:05 IST
www.herzindagi.com
फरवरी आते ही कपल वैलेंटाइन डे की तैयारियां शुरू करने लगते हैं। इस महीने में 7 दिनों का वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट किया जाता है, जिसमें कपल एक-दूसरे को कई चीजें उपहार में देते हैं। आइए आज हम जानेंगे इस वीक में किस दिन क्या है? ताकि आप भी अपने प्रेमी या प्रेमिका को गिफ्ट के साथ-साथ प्यार का इजहार कर सकें-
7 फरवरी- रोज डे
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। इस दिन को रोज डे के नाम से सेलिब्रेट करते हैं। वैसे तो इस दिन लोग मोहब्बत का इजहार लाल गुलाब देकर करते हैं, लेकिन आप अपने प्यार के फेवरेट कलर का गुलाब गिफ्ट कर सकते हैं।
8 फरवरी- प्रपोज डे
इस दिन को इजहार का दिन कहा जाता है। प्रपोज डे के दिन आप रिंग देकर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। प्यार के अलावा आप इस दिन अपने प्रेमी या प्रेमिका से शादी के लिए भी पूछ सकते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे
मीठा खिलाकर रिश्ते की शुरुआत करना अच्छा माना जाता है और चॉकलेट मीठा होता है, इसलिए इस दिन को चॉकलेट डे बोला जाता है। आप मीठे में चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं।
10 फरवरी- टेडी डे
10 फरवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन अपने साथी को टेडी गिफ्ट कर सकते हैं। इसे प्यार का गिफ्ट माना जाता है।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
11 फरवरी को प्रॉमिस डे के रुप में मनाते हैं। इस दिन कपल एक-दूसरे को साथ देने का वादा करते हैं। रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश में प्रॉमिस किया जाता है।
12 फरवरी- हग डे
12 फरवरी को हग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कपल एक-दूसरे को प्यार दिखाने के लिए गले लगाते हैं। गले लगाना प्यार व स्नैह का प्रतीक भी है।
13 फरवरी- किस डे
13 फरवरी को किस डे के रूप में मानाया जाता है। इस दिन कपल एक-दूसरे को प्यार के इजहार में किस करते हैं।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
6 दिन के रोमांस के बाद आता है वैलेंटाइन डे। इस दिन कपल एक-दूसरे को सरप्राइज गिफ्ट कर सकते हैं, साथ में घूमने जा सकते हैं।
आप भी इस वैलेंटाइन वीक को अपने पार्टनर के साथ डे के अनुसार सेलिब्रेट कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com