घर में नन्ही परी का जन्म होते ही मां-बाप की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है उसे एक यूनिक नाम देना। ऐसे में अगर आप अपनी बेबी गर्ल के लिए ई से कोई नाम देख रहे हैं, तो इनमें से किसी नाम का चुनाव कर सकते हैं।
ईशानवी
यह बहुत ही यूनिक और पवित्र नाम है, जो आपकी बेटी के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। ईशानवी का अर्थ ज्ञान की देवी होता है।
ईशिका
अगर कोई मॉर्डन नाम देख रहे हैं, तो अपनी बेटी का नाम ईशिका रख सकते हैं। इसका मतलब एक तीर, कुछ हासिल करने वाला, पेंट ब्रश और भगवान की बेटी होता है।
ईशिता
यह नाम बहुत ही खूबसूरत और यूनिक है। ईशिता का अर्थ महारत, धन, श्रेष्ठ, वांछित और श्रेष्ठता होता है। यह नाम काफी फेमस है।
ईवांशिका
यह नाम आपकी बेटी के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। ईवांशिका नाम का मतलब ईश्वर की कृपा यानी भगवान की कृपा से मिली हुई होता है।
इसाबेल
कोई रॉयल नाम देख रहे हैं, तो इस नाम का चुनाव कर सकते हैं। इसाबेल का अर्थ 'मेरा ईश्वर एक शपथ है' होता है। यह नाम ईश्वर से जुड़ा हुआ है।
ईस्ला
अगर अपनी बेटी को अंग्रेजों वाला कोई नाम देना चाहते हैं, तो ईस्ला नाम रख सकते हैं। यह नाम बहुत ही यूनिक और खूबसूरत है।
ईरा
इस नाम का मतलब मर्पित, कोमल, अव्यक्त, संयुक्त और महान होता है। ऐसे में यह नाम आपकी बेटी के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
इनमें से जो भी नाम आपको अच्छा लगे उसे आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।