रिश्ते में इन 6 चीजों का न करें नजरअंदाज, बाद में पड़ सकता है पछताना


Smriti Kiran
23-06-2025, 15:50 IST
www.herzindagi.com

    रिश्तों को निभाने के लिए हमेशा 2 लोगों की जरूरत होती है। अगर उन दोनों में कोई 1 ही इंसान बार-बार कोशिश कर रहा है, तो ये गलत है। आपका पार्टनर कैसे है? ये आप उसकी कुछ चीजों से पहचान कर सकते हैं। आइए आज हम जानेंगे रिश्ते में किन-किन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

दूसरों को सामने सम्मान न करना

    अगर आपका पार्टनर आपके साथ तो सही रहता है, लेकिन दूसरों के सामने आपकी इज्जत नहीं करता है, तो ऐसे इंसान से दूरी बनाना ही बेहतर है। जो इंसान पब्लिक प्लेस पर आपका सम्मान नहीं करता हो, वो कभी भी आपका हित नहीं सोच पाएगा।

बातों ही अहमियत न देना

    अगर आपका पार्टनर भी आपकी बातों को सीरियसली नहीं लेता है, कद्र नहीं करता है, तो ऐसे इंसान से दूरी बनाना उचित रहेगा। इस दुनिया में इग्नोर करने वालों की तो भीड़ है, साथी तो साथ देने वाला होना चाहिए।

पैसों को लेकर खिच-खिच करना

    कई लोगों को पैसे जोड़ने की आदत रहती है और ये चीज कुछ लोग पार्टनर के साथ भी करते हैं, जो बेहद इरिटेटिंग होता है। अगर आपका पार्टनर भी हर बात पर पैसे की जिक्र करता है, तो दूरी बना लें। हो सकता है उसे आपसे ज्यादा आपके पैसों से प्यार हो।

रिश्ते को चुपचाप रखना

    अगर आप किसी रिश्ते में हैं और आपका पार्टनर इस बात को सबसे छिपाता हो, तो सावधान हो जाए। ऐसा इंसान टाइमपास की नजर से आपके साथ हो सकता है।

बार-बार माफी मांगना

    अगर रिश्ते को चलाने के लिए बार-बार एक ही इंसान को माफी मांगनी पड़ रही है, तो भी सावधान हो जाएं। ऐसे रिश्ते में कोई 1 ही इंसान होता है और दूसरा उसका फायदा उठाता है। गलत करने पर माफी मांगे और अगर गलती न हो, तो बार-बार झुकने की जरूरत नहीं है। ऐसे रिश्ते से होना बेहतर है।

मारपीट करना

    अगर आपका पार्टनर गुस्से में आपके ऊपर हाथ उठाता है व बाद में सॉरी बोलता है और आप मान जाते हैं, तो आप खुद के साथ गलत कर रहे हैं। ऐसे इंसान से दूरी बनाएं और आगे बढ़ें। याद रखें, गुस्से में भी जो तहजीब के साथ आपसे बात करें, वही अच्छा इंसान होता है।

    अपने पार्टनर की इन चीजों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com