साउथ इंडिया के इन खूबसूरत बीचों को करें एक्सप्लोर


Preeti Sharma
07-04-2024, 09:00 IST
www.herzindagi.com

    अक्सर गर्मियों के मौसम में लोग समुद्र तटों पर जाना पसंद करते हैं। इसके लिए साउथ इंडिया के राज्य बहुत ही बेहतरीन हैं। यहां की खूबसूरती देखकर आप विदेश के बीच को भी भूल जाएंगे। अगर आप साउथ इंडिया में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां के कुछ खूबसूरत बीच की सैर कर सकते हैं।

कोच्चि

    केरल एक बहुत ही खूबसूरत जगह हैं। यहां पर कोच्चि में मौजूद चेराई बीच घूमने के लिए बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां पर गर्मियों के मौसम में काफी अच्छा लगता है।

काला पत्थर बीच

    काला पत्थर बीच अंडमान निकोबार में मौजूद एक खूबसूरत बीच है। यहां पर प्राकृतिक सुंदरता मन को मोह लेती है। हनीमून पर यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

रामकृष्ण बीच

    रामकृष्ण बीच विशाखापट्टनम में स्थित है। यहां पर डूबते हुए सूरज का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है। बीच के अलावा यहां पर कई खूबसूरत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मरावांठे बीच

    कर्नाटक के मरावांठे बीच की सुंदरता पर्यटकों के लिए बेस्ट है। अगर आप साउथ में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बीच को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

धनुषकोडी बीच

    तमिलनाडु में मौजूद धनुषकोडी बीच पर्यटन की दृष्टि से काफी फेमस है। यहां पर साल भर दुनियाभर से लोग घूमने के लिए आते हैं।

इलियट बीच

    चेन्नई के इलियट बीच की खूबसूरती काफी फेमस है। यहां पर आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। साउथ के इस बीच को एक बार जरुर एक्सप्लोर करें।

रॉक बीच

    पुडुचेरी में मौजूद रॉक बीच परिवार के साथ घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह है। यहां पर आप गर्मियों में घूमने का प्लान जरुर बनाएं।

    साउथ इंडिया के इन खूबसूरत और फेमस बीच को आप भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।