घर में छछूंदर का आना देता है ये 7 संकेत


Megha Jain
11-02-2024, 08:00 IST
www.herzindagi.com

    वास्तु के अनुसार, किसी भी पशु-पक्षी का घर आना कोई न कोई संकेत देता है जैसे कि चिड़िया, चूहे, बिल्ली, कबूतर आदि। इन्हीं में से एक छछूंदर भी है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि घर में छछूंदर का आना क्या संकेत देता है -

मां लक्ष्मी

    वास्तु के अनुसार, घर में छछूंदर का आना शुभ माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि घर में छछूंदर का आना मां लक्ष्मी का वास करना होता है।

लाभ

    ज्योतिष के अनुसार, जिस घर में व्यक्ति के चारों तरफ छछूंदर घूमती है, उस व्यक्ति को बहुत ही जल्दी बड़ा फायदा होता है।

धन लाभ

    शास्त्रों के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को घर में छछूंदर दिख जाए, उसको जल्दी ही आक्समिक धन लाभ होता है।

तरक्की

    वास्तु के मुताबिक, ऐसा माना गया है कि जिस घर में छछूंदर बार-बार आती है। उस घर के व्यक्ति को भविष्य में खूब तरक्की मिलती है।

टलती हैं विपत्तियां

    शास्त्रों में कहा गया है कि जिस व्यक्ति के घर के चारों तरफ एक-बार छछूंदर घूम जाए, उस घर की सारी विपत्तियां बहुत ही जल्दी टल जाती हैं।

सुख-समृद्धि

    शास्त्रों के अनुसार, छछूंदर मां लक्ष्मी का स्वरूप होती है। ऐसे में जिस घर में छछूंदर आ जाए, उस घर में सुख-समृद्धि आने का इशारा होता है।

न रखें भूखी

    हिंदू मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में छछूंदर आती है, वहां ध्यान रखना चाहिए कि वह कभी भी भूखी न रहे। उसे थोड़ा-थोड़ा भोजन डालते रहें।

    आप भी जानें कि घर में छछूंदर का आना शुभ होता है या अशुभ। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com