बाएं हाथ में खुजली होना शुभ या अशुभ? जानें


Jyoti Shah
05-12-2023, 11:00 IST
www.herzindagi.com

    कई बार हमारे हाथ में अचानक से खुजली होने लगती है। इस बात पर आमतौर पर हम ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र और शकुन शास्त्र में हाथ में खुजली होने को शुभ और अशुभ संकेत से जोड़कर देखा जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे की बाएं हाथ में खुजली होना किस बात का संकेत देता है। आइए जानें-

मिल सकती है अच्छी खबर

    अगर किसी व्यक्ति के बाएं हाथ में बार-बार खुजली होती है, तो इसे काफी अच्छा माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

धन लाभ

    बाएं हाथ में लगातार खुजली होते रहने को बहुत शुभ संकेत माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है।

अच्छे दिन हो सकते हैं शुरू

    अगर आपको बाएं हाथ में अचानक से खुजली होने लगे, तो समझ जाएं की आपके अच्छे दिन जल्द ही शुरू हो सकते हैं।

पुरुषों के बाएं हाथ में खुजली

    महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होने को बहुत शुभ माना जाता है। वहीं, पुरुषों के बाएं हाथ में खुजली होने को शुभ संकेत नहीं माना जाता है।

हो सकती है धन हानि

    माना जाता है कि अगर किसी पुरुष के बाएं हाथ में खुजली हो, तो यह शुभ नहीं होता है। इसका अर्थ है कि आपको धन हानि हो सकती है।

संभलकर करें हर काम

    सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो बाएं हाथ में खुलजी होना अच्छा नहीं होता है। अगर किसी व्यक्ति के बाएं हाथ में खुलजी हो, तो उसे हर काम संभलकर करना चाहिए।

दाहिने हाथ में खुजली

    शकुन शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति के दाहिने हाथ में लगातार खुजली हो रही हो, तो इसे एक अशुभ संकेत माना जाता है। ऐसे में उस व्यक्ति का धन व्यर्थ चीजों में खर्च हो सकता है।

    महिलाओं के बाएं हाथ में खुजली होना शुभ माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।