अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे हमेशा हरे-भरे रहें तो आप लौकी के छिलके का फर्टिलाइजर तैयार कर सकती हैं। बता दें कि घर पर फर्टिलाइजर बनाना बहुत ही आसान है, जिसे आप कुछ ही मिनटों में बना सकती हैं।
नेचुरल फर्टिलाइजर
घर पर नेचुरल फर्टिलाइजर बनाने के लिए आपको अधिक सामान की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस आपको लौकी के छिलके, पानी और नमक आदि की जरूरत होगी, जिसकी सहायता से आप लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार कर सकती हैं, कैसे? चलिए जानते हैं।
सामग्री
लौकी के छिलके- 2 कटोरी/ 100 ग्राम
अनाज का पानी- 1 लीटर
नमक- 2 चम्मच
विधि
लौकी के छिलके को एक बाउल में इकट्ठा करें।
पानी डालकर दो से तीन दिन के लिए रख दें।
अब 100 ग्राम लौकी के छिलकों को पीस लें।
एक बाउल में 1 लीटर अनाज का पानी डालें।
लौकी के छिलकों का पेस्ट, 2 चम्मच नमक डालकर इस्तेमाल करें।
कैसे करें इस्तेमाल?
पौधे की मिट्टी को थोड़ा खोदें और फर्टिलाइजर डालें।
इसके बाद ही मिट्टी को वापस पहले जैसा करें।
जब भी फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करें तो नमक डालें।
फायदे
फर्टिलाइजर डालने से कई तरह के फायदे हो सकते हैं क्योंकि लौकी के छिलकों में कई पोषक तत्व जैसे विटामिन-बी1, जिंक, पोटेशियम, कैल्शियम, अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। अगर पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसका इस्तेमाल करें।
कीड़े लगने की समस्या
इसकी बदबू और पोटेशियम जैसे तत्वों से आपके पौधे में कीड़े लगने की समस्या भी पैदा नहीं होगी, लेकिन बेहतर होगा कि आप इसमें नीम की कुछ बूंदें भी मिला लें।
खाद बनाएं
आप अपने पौधे में लौकी के छिलके की खाद भी डाल सकती हैं। इसके लिए आपको लौकी के छिलके को मिट्टी में दबाकर रखना होगा। इसका इस्तेमाल हफ्ते में एक बार जरूर करें।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com