कार में इन 3 भगवानों की मूर्ति रखना होता है शुभ


Lakshita Negi
14-05-2025, 11:05 IST
www.herzindagi.com

    अपनी कार या गाड़ी को कई लोग सिर्फ एक वाहन नहीं, बल्कि एक भावनात्मक हिस्सा मानते है। ऐसे में डैशबोर्ड पर देवी-देवताओं की मूर्तियां रखना आम बात होती है, लेकिन वास्तु के अनुसार कुछ विशेष मूर्तियां ही पॉजिटिव एनर्जी देते हैं और ट्रेवल के दौरान सुरक्षा और शांति देते हैं। आइए जानते हैं कार में किन 3 देवी-देवताओं की मूर्तियां रखना वास्तु के अनुसार शुभ है।

श्री गणेश जी की मूर्ति

    कार में सबसे पहले भगवान गणेश जी की मूर्ति रखनी चाहिए क्योंकि वे विघ्नहर्ता होते हैं। उनकी मूर्ति रखने से यात्रा की शुरुआत सफल और सुरक्षित होती है साथ ही नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।

मां दुर्गा की मूर्ति

    मां दुर्गा की छोटी सी मूर्ति या प्रतिमा कार में रखने से बुरी नजर और नेगेटिव एनर्जी दूर होती हैं। जिससे मेंटल पीस और आत्मविश्वास भी बढ़ता है और लंबी यात्रा सफल होती है।

हनुमान जी की मूर्ति

    हनुमान जी को शक्ति, साहस और रक्षा का प्रतीक माना जाता है। कार में उनकी प्रतिमा रखने से दुर्घटना और अचानक आने वाली परेशानियों से बचाव होता है। हनुमान जी का गाड़ी से जुड़ाव भी माना जाता है।

गाड़ी में किस तरह की मूर्ति रखें

    वास्तु के अनुसार कार में रखी मूर्तियां साइज में ज्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए। ध्यान रखें की मूर्तियां साफ-सुथरी और अच्छी हो ताकि पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे।

डैशबोर्ड की सही दिशा भी जरूरी

    कार के डैशबोर्ड में मूर्तियां ऐसे रखें कि वे ड्राइवर को दिखें, लेकिन ड्राइविंग में दिक्कत न बनें। कार में दिशा की बाध्यता नहीं होती है अच्छे भाव और नियत से लगाएं।

मूर्तियों की सफाई

    ध्यान रहे की कार में रखी मूर्तियों में धूल न हो, धूल होने से मूर्तियों की पॉजिटिव एनर्जी रुक सकती है। इसलिए हफ्ते में कम से कम 2 बार उनको कपड़े से साफ जरूर करें और गाड़ी को शुद्ध रखें।

पूजा की जगह न बनाएं डैशबोर्ड

    कार में मूर्तियां रखना शुभ होता है, लेकिन उसमें अगरबत्ती, कपूर या चावल चढ़ाना सही नहीं होता है। इससे गाड़ी की सफाई और सेफ्टी दोनों पर खराब असर हो सकता है।

    कार में भगवान गणेश, मां दुर्गा और हनुमान जी की मूर्तियां सही तरीके से रखें और उनका आशीर्वाद पाएं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindagi.com पर क्लिक करें।

Image Credit : canva, freepik