नई फूल झाड़ू से भूसी मिनटों में होगी साफ, करें ये काम


Jyoti Shah
13-11-2024, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    हम घर से गंदगी निकालने के लिए आमतौर पर फूल वाली झाड़ू का ही इस्तेमाल करते हैं। जब हम नई झाड़ू खरीदते हैं, तो इसमें बहुत सारी भूसी इकट्ठा रहती है, जिसे निकालना बहुत झंझट का काम लगता है। इसके चलते झाड़ी लगाते समय भी भूसी घर में लग जाती है। इससे निजात पाने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं।

कंघा करें इस्तेमाल

    झाड़ू से आसानी से भूसी निकालने के लिए आप कंघे की मदद ले सकती हैं। इसके लिए किसी खुली जगह जैसे आंगन, छत आदि पर झाड़ू को ले जाएं, और इस पर कंघा करें।

झाड़ू पर ऐसे करें कंघा

    चौड़े दांत वाला कंघा या कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से झाड़ू पर 5-6 बार कंघा कर लें। इससे काफी हद तक झाड़ू की भूसी निकल जाएगी।

झाड़ू पटकें

    अपनी नई झाड़ू से आसानी से भूसी निकालना चाहती हैं, तो इसे पहले छत या आंगन में लेकर चली जाएं। अब हल्के हाथों से झाड़ू को पटकें।

हल्के हाथ से पटकें झाड़ू

    कुछ देर तक झाड़ू को जमीन पर पटकने से इसमें से सारी भूसी निकल जाती है। इस बात का ख्याल रखें की ज्यादा तेल झाड़ू को पटकने से इसकी डंडियां टूट सकती हैं।

नारियल का तेल आएगा काम

    आसानी से झाड़ू की भूसी निकालने के लिए नारियल का तेल इस्तेमाल करना बेस्ट साबित हो सकता है। इसके लिए पहले 5-7 बूंद नारियल के तेल को झाड़ू पर डालें।

तेल लगाकर रगड़ें झाड़ू

    झाड़ू के चारों तरफ हल्का-हल्का तेल लगाने के बाद इसे अपने दोनों हाथों से रगड़ लें। इसके बाद, झाड़ू पर हल्के हाथ से कंघा करें। इससे झाड़ू की सारी भूसी निकल जाती है।

पानी में भिगोएं झाड़ू

    इसके लिए साफ पानी में 3-4 बार झाड़ू को भिगोकर निकालें। अब इसे धूप में सुखने के लिए छोड़ें। जब झाड़ू सूख जाए, तो इससे चौड़े दांत वाले हेयर ब्रश से ब्रशिंग कर लें।

    इन तरीकों से नई झाड़ू की भूसी निकल सकती है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।