घर के गार्डन में या फिर बालकनी में गुलाब का पौधा लगा हो, तो घर की सुंदरता अपने-आप बढ़ जाती है। आइए जानें गुलाब का पौधा घर पर कैसे लगाएं-
पानी में रखें
अगर आप गुलाब का पौधा खरीदकर लगा रहे हैं और पौधा जड़ वाला है, तो लगाने के एक एक रात पहले उस पौधे की जड़ को पानी में भिगोकर रखें।
बेस्ट समय
वैसे तो गुलाब का पौधा किसी भी सीजन में लगा सकते हैं, लेकिन पतझड़ के बाद और बसंत से पहले का समय गुलाब के पौधे लगाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है। इससे गर्मी के अंत तक पौधे में गुलाब आने लगते हैं। इस सीजन में भी गुलाब लगाना आसान है।
गमले का इस्तेमाल
गुलाब के पौधे अगर गमले में लगाना चाहते हैं, तो प्लास्टिक के गमले का इस्तेमाल न करें। बेहतर होगा सीमेंट या मिट्टी के गमले का यूज करें।
खाद व पानी डालें
गुलाब के पौधे की मिट्टी में साल में दो बार खाद जरूर डालें। इससे गुलाब अच्छे से खिलेंगे। घर में आलू उबालने के बाद बचे हुए पानी को इस पौधे में डाल सकते हैं।
तेज धूप से बचाएं
गर्मियों में तेज धूप से पौधे को बचाएं। नॉर्मल धूप व मौसम इस प्लांट के लिए बेस्ट होता है। बहुत अधिक धूप पौधे के साथ-साथ फूलों को भी सूखा देती है।
नमी का विशेष ख्याल रखें
गुलाब के पौधे को 6-7 घंटे की धूप चाहिए होती है, लेकिन गर्मियों में इसपर असर हो सकता है। उसके लिए इसकी मिट्टी की नमी का खास ध्यान रखें। दिन में दो बार पानी जरूर डालें।
ऐसे भी लगा सकते हैं
आप गुलाब के पौधे को उसकी कलम से भी लगा सकते हैं। मिट्टी का खास ख्याल रखें और पानी का भी खास ध्यान रखें।
आप भी गुलाब का पौधा घर में लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com