रोजाना साफ-सफाई न होने पर बाथरूम के नलों पर गंदगी जमने लगती है। इससे घबराएं नहीं, आइए जानें इसे घर की चीजों से कैसे साफ करें?
बेकिंग सोडा और नींबू
2-3 चम्मच बेकिंग सोडा में 2 चम्मच लगभग नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और गंदे नल पर लगाएं। कुछ देर लगा रहने दें और फिर स्क्रब पैड की मदद से रगड़कर साफ करें।
सिरका और नमक
सिरके में नमक मिलाकर गंदे नल पर लगाएं और 4-5 मिनट छोड़ दें। फिर स्क्रब पैड से रगड़कर साफ कर लें। इससे नल चमकने लगेगा।
सिर्फ सिरके का उपयोग
आप सिर्फ सिरके को स्प्रे बोतल में भरकर नल पर स्प्रे कर लें। इससे भी नल साफ हो जाता है। रोजाना इसे स्प्रे करें और किसी स्क्रब पैड से रगड़ें। इसकी चमक कम नहीं होगी।
नींबू का छिलका
नींबू को निचोड़ने के बाद फेंके नहीं बल्कि उसपर नमक लगाकर गंदे नल पर रगड़ें। इससे नल पर जमी गंदगी निकल जाएगी। आप नींबू के रस में नमक मिलाकर भी गंदे नल को साफ कर सकते हैं।
टोमेटो सॉस
टोमेटो सॉस में एसिडिक गुण होता है, जो गंदगी को हटाने में मददगार है। गंदे नल पर टोमैटो सॉस लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश की मदद से नल साफ कर लें।
नींबू और सिरका
नींबू के रस में सिरका मिलाकर नल पर स्प्रे करें और लगभग 15 मिनट तक वैसे ही छोड़ने के बाद ब्रश की मदद से साफ कर लें।
अब आप भी इन उपायों को आजमाकर बाथरूम में लगे नल की सफाई कर सकते हैं। इस तरह के अन्य टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com