रास्ते में मरी हुई बिल्ली देखना देता है ये 7 संकेत


Megha Jain
01-03-2024, 08:00 IST
www.herzindagi.com

    शास्त्रों में पशु-पक्षियों को लेकर बहुत-सी मान्यताएं दी गई हैं। रास्ते में जाते समय हमें कई बार अलग-अलग तरह के जानवर दिखते हैं, जिनसे मिलने वाले संकेतों को हम नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसा ही एक संकेत रास्ते में चलते हुए मरी हुई बिल्ली भी देती है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि रास्ते में चलते समय मरी हुई बिल्ली क्या संकेत देती है -

शनि ग्रह का प्रभाव

    रास्ते में चलते समय मरी हुई बिल्ली को देखना अशुभ माना जाता है। यह इस बात का संकेत देता है कि आप पर शनि ग्रह का प्रभाव है।

शनिदेव हैं नाराज

    शास्त्रों के अनुसार, रास्ते में मरी हुई बिल्ली देखना जीवन में दुष्प्रभाव ला सकता है। इसका मतलब है कि शनिदेव आपसे नाराज हैं।

बदलें दिशा

    रास्ते में मरी हुई बिल्ली का दिखना इस बात को दर्शाता है कि आपको बहुत ही जल्दी अपनी दिशा को बदलने की जरूरत है।

समाप्त होंगे रिश्ते

    रास्ते में मरी हुई बिल्ली का दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपके जीवन में किसी रिश्ते, प्रोजेक्ट या पहलू का समापन होने वाला है।

चुनौतियां

    रास्ते में मरी हुई बिल्ली को देखना अशुभ माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको संभावित बाधाओं और चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है।

शुभ संकेत

    रास्ते में मरी हुई बिल्ली शुभ संकेत भी दे सकती है। इसका मतलब है कि आपको अपने अंदर छिपी हुई भावनाओ का सामना करने की जरूरत है।

होंगे बदलाव

    शास्त्रों के अनुसार, रास्ते में मरी हुई बिल्ली का दिखना इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपको परिवर्तन की जरूरत है।

    आप भी जानें कि रास्ते में मरी हुई बिल्ली का दिखना क्या संकेत देता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com