बुधवार को ये उपाय करने से आर्थिक संकट होगा दूर


Megha Jain
2022-12-06,14:02 IST
www.herzindagi.com

    हफ्ते के सातों दिन अलग-अलग भगवान की पूजा की जाती है। इसी तरह से बुधवार को गणेश जी का दिन होता है। ज्योतिषाचार्य एवं पंडित विनोद सोनी का कहना है कि इस दिन कुछ विशेष काम करने से दरिद्रता दूर होती है और शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं।

गाय को खिलाएं हरी घास

    इस दिन गाय को घास खिलाने से जीवन की दरिद्रता दूर हो जाती है। इसके साथ ही पापों का नाश होता है।

गणेश प्रतिमा की करें स्थापना

    इस दिन गणेश जी की सफेद रंग की प्रतिमा घर में स्थापित करें और 7 बुधवार तक रोजाना उनकी पूजा करें।

रुद्राक्ष करें धारण

    इस दिन आप रुद्राक्ष धारण करके तमाम तरह की रिद्धि- सिद्धि प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही बुद्धि और विवेक भी बढ़ेगा।

गणेश जी को चढ़ाएं दूर्वा

    गणेश जी का दूर्वा से खास लगाव है। भगवान को दूर्वा अर्पित करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

गुड़ का भोग करें अर्पित

    लगातार 7 बुधवार तक गणेश जी को गुड़ धनिया अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

गणेश जी को अर्पित करें सिंदूर

    बुधवार को गणेश जी को सिंदूर का तिलक अर्पित करें और फिर उसी सिंदूर को माथे पर सजा लें। इससे सभी दुख दूर हो जाएंगे।

इन उपायों को जरूर करें

    अपने जीवन से दरिद्रता दूर करने और सुख-समृद्धि बढ़ाने के लिए इन उपायों को जरूर आजमाएं।

    इन उपायों को करने से आपके जीवन में धन का आगमन होगा इसलिए, इन्हें जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com