तिजोरी में 1 कौड़ी रखने से मिलते हैं ये 7 चमत्कारी फायदे
Nikki Rai
07-03-2024, 06:01 IST
www.herzindagi.com
घर में रखी न जाने कितनी ऐसी चीजें हैं जिनका ज्योतिष में बहुत अधिक महत्व है। ऐसे ही कौड़ी का पूजा-पाठ में विशेष महत्व है। माना जाता है इसमें माता लक्ष्मी का वास होता है।अगर आप 1 कौड़ी को अपनी तिजोरी में रखते हैं, तो इससे कई लाभ मिल सकते हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shaparia से जानें-
फिजूल खर्च होगा कम
अगर आपके हाथों से व्यर्थ ही धन व्यय होता है तो आप शुक्रवार के दिन घर के मंदिर में माता लक्ष्मी की तस्वीरके पास 5 कौड़ी रखकर उनकी पूजा करें। इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखें।
धन को आकर्षित करे
यदि आप चाहते हैं कि आपके पास धन की कमी न हो, तो ऐसे में आपको अपनी तिजोरी में 1 कौड़ी जरूर रखनी चाहिए। इससे धन आकर्षित होता है।
वास्तु दोष दूर करे
यदि आप अपने घर की तिजोरी में कौड़ी रखते हैं, तो इससे आपके घर से सभी तरह के दोष भी दूर हो सकते हैं। इसी तरह से इससे वास्तु दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।
बुरी नजर से बचाए
अगर आपको लोगों को बुरी नजर लग जाती है, तो ऐसे में आपको तिजोरी में कौड़ी जरूर रखनी चाहिए। इससे माता लक्ष्मी आप पर कृपा करेंगी और आपको बुरी नजर के प्रभाव से बचाएंगी।
कर्ज से मुक्ति
यदि आपके ऊपर कोई बड़ा कर्ज चल रहा है तो आप कौड़ी का एक आसान उपाय आजमा सकते हैं। इसके लिए गुरूवार के दिन विष्णुजी को कौड़ी अर्पित करें। बाद में इसे तिजोरी में रखें।
सुख-समृद्धि के लिए
हर कोई चाहता है उसके घर में सुख-समृद्धि का वास हो। ऐसे में अपनी तिजोरी में हल्दी की गांठ के साथ 1 कौड़ी लाल कपड़े में बांधकर रखें। इससे घर में खुशियां बनी रहेंगी।
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
कौड़ी समुद्र मंथन के दौरान माता लक्ष्मी के साथ बाहर निकली थी और इसी वजह से इसे माता लक्ष्मी का ही रूप माना जाता है। ऐसे में इसे तिजोरी में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बनी रहेगी।
आप भी तिजोरी में कौड़ी रखकर ये लाभ ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com