Youtube पर देख डालें ये 6 जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में
Gargi Dwivedi
13-01-2025, 18:05 IST
www.herzindagi.com
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर मूवी देखने की शौकीन हैं, तो आज हम आपके लिए 6 जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन फिल्मों को आप घर बैठे यूट्यूब पर देख सकती हैं। चलिए दिखाते हैं, इसमें कौन-कौन सी मूवी का नाम शामिल है-
वी1 मर्डर केस
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम वी1 मर्डर केस फिल्म का नाम शामिल है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में आपको सस्पेंस से भरी स्टोरी देखने को मिलेगी, जो दिमाग को झगझोर कर रख देगी। इसे आप यूट्यूब पर देख सकती हैं।
मंकी बैग
इस लिस्ट में साल 2017 में आई तमिल भाषा की क्राइम थ्रिलर फिल्म मंकी बैग का नाम भी है। मूवी का असली नाम कुरंगु बोम्मै है, यह साल 2017 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को हिंदी में मंकी बैग के नाम से डब किया गया है। ये शानदरा फिल्म आप यूट्यूब पर एजॉय कर सकती हैं।
कैडेवर
कैडेवर फिल्म भी इस लिस्ट में है। इस मूवी के हर एक सीन में नया ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है। सस्पेंस फिल्म कैडेवर को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है।
डी 16
डी 16 भी सस्पेंस से भरपूर है। इस थ्रिलर फिल्म का असली नाम धुरुवंगल पथिनारू है, यह साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस मूवी स्टोरी में भी दिमाग झन्ना जाएगा।
Awe फिल्म
साल 20218 की जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Awe का नाम भी इस लिस्ट में है। इस मूवी में सस्पेंस के साथ-साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर का तड़का भी देखने को मिलेगा। इसे भी आप यूट्यूब पर देख सकती हैं।
इरुल
फहाद फासिल की फिल्म इरुल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अगर आप सस्पेंस वाली फिल्मों के शौकीन हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। इस मूवी में भी आपको जबरदस्त सस्पेंस और ट्विस्ट देखने को मिलेगा। यह यूट्यूब पर उपलब्ध है।
Youtube पर देख डालें ये 6 जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।