तिब्बती स्ट्रीट फूड लाफिंग घर पर ऐसे बनाएं


Jyoti Shah
08-09-2023, 15:30 IST
www.herzindagi.com

    लाफिंग तिब्ब्त की एक फेसम स्ट्रीट डिश है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। अगर आप भी इस फूड का आनंद लेना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं इसे घर पर ही आसानी से बनाने का तरीका।

स्टेप- 1

    सबसे पहले 2 कप मैदा में पानी डालकर एक नरम और लचीला आटा गूथ लें। अब स्टार्च को बाहर निकालने के लिए 1 कप पानी लें और आटा निचोड़ते हुए इसे आटे पर डालें।

स्टेप- 2

    स्टार्च को बाहर निकालने के लिए लगभग 3 से 4 बार आटे को निचोड़ें। अब इस पानी को किसी बर्तन में निकालें और 2-3 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।

स्टेप- 3

    आटा ढकने के लिए पर्याप्त पानी वाला कंटेनर यूज करें। इसके बाद, आटा निचोड़ने पर स्टार्च और ग्लूटेन अलग हो जाएगा। अब इन दोनों को अलग-अलग रख दें।

स्टेप- 4

    अब इस आटे में थोड़ा सा यीस्ट या बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद, 10 मिनट तक आटे को तेज आंच वाली भाप पर पका लें। इससे लाफिंग के लिए भरावन तैयार हो जाएगा।

स्टेप- 5

    ठंडा होने के बाद इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। इसके बाद, मिर्च का तेल तैयार करने के लिए एक पैन में तेल डालें। अब इसमें तेज पत्ता और 3-4 काली मिर्च डालें।

स्टेप- 6

    अच्छी तरह पकाने के बाद इन्हें छानकर चिली फ्लैक्स में मिक्स करें। अब लाफिंग की ड्रेसिंग के लिए थोड़े अदरक और लहसुन को दरदरा पीसकर पानी में भिगोएं।

स्टेप- 7

    अब एक बाउल में सोया सॉस, राइस वाइन विनेगर, हरे प्याज के पत्ते, तिल का तेल और अदरक-लहसुन का पानी डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद, स्टार्च को पानी से अलग करके इसमें पीला फूड कलर मिलाएं।

स्टेप- 8

    इस स्टार्च को एक प्लेट में फैलाएं और 4-5 मिनट स्टीम करें। इसके बाद, लाफिंग पर फिलिंग, उबले हुए स्टार्च और मिर्च का तेल फैलाकर रोल तैयार करें। अब इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सर्व करें।

    इस तरह आप घर पर ही लाफिंग बना सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।