बारिश के मौसम में बनाएं टेस्टी चिली गार्लिक मैगी


Gargi Dwivedi
21-07-2025, 14:00 IST
www.herzindagi.com

    बारिश का सीजन चल रहा है। ऐसे में इस सीजन में कुछ स्पाईसी खानें का मन है,तो टेस्टी चिली गार्लिक मैगी ट्राई कर सकती हैं। यह झटपट बन भी जाती है और यह टेस्टी भी काफी लगती है।

सामग्री

  • मैगी-1 पैकेट
  • सोया सॉस-1 टेबल स्पून
  • हॉट चिली सॉस-1 टेबल स्पून
  • स्वीट चिली सॉस-1 छोटा चम्मच
  • शुगर-1 चुटकी
  • ऑयल-1 छोटा चम्मच
  • हरी धनिया

स्टेप-1

    चिली गार्लिक नूडल बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें। इसके बाद उसमें पानी गर्म करने के लिए गैस पर रखें, फिर नमक और मैगी डाल दें।

स्टेप-2

    जब मैगी अच्छे से पक जाए तो, उसका पानी छान लें। इसके बाद उसमें ठंडा पानी डालकर छान लें। ऐसा करने से मैगी आपस में चिपकती नहीं है और टेस्टी बनती है।

स्टेप-3

    अब एक कटोरी में सोया सॉस, हॉट चिली सॉस, स्वीट चिली सॉस, शुगर, ऑयल और पानी डाल दें। इसके बाद इसे चम्मच की मदद से अच्छे से मिक्स करें।

स्टेप-4

    गैस पर एक पैन चढ़ाएं उसमें थोड़ा सा बटर डालें। इसके बाद लहसुन छीलकर बारीक काटें और पैन में डाल दें। जह लहसुन भूरा हो जाए तो,उसमें सोया सॉस वाले घोल के डालें।

स्टेप-5

    इसके बाद इन्हें अच्छे चलाएं। थोड़ी देर पकाने के बाद उबली हुई मैगी को भी डाल दें,फिर अच्छे से चलाएं। अब उपर धनियां और सफेद तिल से गार्निश करें।

    बारिश के मौसम में बनाएं टेस्टी चिली गार्लिक मैगी।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।