बेली फैट से नहीं होगी दिक्कत, ऐसे दिखें ट्रेंडी


Monika Maitri
01-07-2024, 16:58 IST
www.herzindagi.com

    आजकल की जिम फ्रीक दुनिया में हर महिला '28 इंच' की कमर चाहती है। लेकिन उनका क्या, जो अपने चब्बी लुक से खुश हैं, पर यह खुशी निराशा में बदल जाती है, जब कोई उन्हें मोटा पुकार देता है। अगर आप भी पतला नहीं होना चाहते है, लेकिन स्लिम और ट्रेंडी दिखना है तो इस तरह से ड्रेस-अप हो सकते हैं-

बॉयफ्रेंड जींस, क्रॉप टॉप

    यह एक ऐसा पेयर है जिसमें टॉप की लेंथ कम होने की वजह से कमर वाकई 28 इंच की लगती है और लूज जींस ब्लोटिंग को दिखने नहीं देती है।

हाई वेस्ट जींस, शॉर्ट लूज टी-शर्ट

    अगर आप अपर बेली फैट छिपाना चाहती हैं, तो हाई वेस्ट जींस के साथ लूज शॉर्ट टी-शर्ट जरूर पहनें। इससे, आप जरा भी मोटी नहीं लगेंगी।

पेंसिल जींस, कुर्ती

    कुर्तियां आजकल ट्रेंड का हिस्सा बन गई हैं। चिकनकारी कुर्ती और कॉटन प्रिंटेड कुर्ती को रिप्ड के साथ ट्राई करें। इससे आप खूब तारीफें बटोरेंगी।

अनारकली सूट, प्लाजो पैंट

    पाकिस्तानी स्टाइल में लूज कॉटन सूट कंफर्ट के साथ खूबसूरत लुक देता है। इसे प्लाजो और दुपट्टे के साथ पहनें। यह पार्टी और ऑफिस दोनों में पहना जा सकता है ।

लूज कॉटन सूट, प्लाजो

    पाकिस्तानी स्टाइल में लूज कॉटन सूट कंफर्ट के साथ खूबसूरत लुक देता है। इसे प्लाजो और दुपट्टे के साथ पहनें। यह पार्टी और ऑफिस दोनों में पहना जा सकता है ।

फ्रॉक मिडी ड्रेस

    मिडी ड्रेस स्किन फिट न लेकर फ्रॉक लुक में लें। यह ऑफ सॉल्डर, स्टैप लुक और हॉल्टर नेक, डीपनेस में भी मिल जाएंगी, जो बेहद क्यूट और सेसी लुक देती हैं।

ओवरसाइज टी-शर्ट, शॉर्ट्स

    अपने साइज से बड़े साइज की टी-शर्ट को ओवरसाइज टी-शर्ट कहते हैं। इस टी शर्ट्स को डेनिम शॉर्ट्स के साथ पहनें, जिससे आप जीरो फिगर लगेंगी।

ध्यान देने वाली बातें

    लैस स्ट्रेचेबल फैब्रिक वाले टॉप/ड्रेस चुनें और बॉडी शेपर पहनें, इससे बॉडी के बेडौल कर्व कम दिखेंगे। पैडेड ब्रा से ब्रेस्ट एरिया एन्हांस करें, जिससे मोटापा बैलेंस होगा।

    इस तरह से आप मोटे होने के बावजूद भी अट्रैक्टिव दिखेंगी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।