छोटी गर्दन पर स्टाइल करें ये 7 हल्टर नेक ब्लाउज


Gargi Dwivedi
07-03-2025, 16:10 IST
www.herzindagi.com

    कई बार छोटी गर्दन होने के कारण महलिाएं अपने लिए सही तरह के ब्लाउज डिजाइन को नहीं चुन पाती हैं और कंफ्यूज होकर गलत स्टाइलिंग कर लेती हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, जी हां आज हम आपके लिए 7 हल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन आइडिया लेकर आए हैं। ऐसे ब्लाउज छोटी गर्दन वाली महिलाओं पर खूब जचेंगी।

बो टाइ हल्टर नेक ब्लाउज

    बो टाइ हल्टर नेक ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे ब्लाउज प्लेन साड़ी को स्टाइलिश लुक देते हैं। अगर आपकी नेक छोटी है, तो यह ब्लाउज बेस्ट रहेगा।

मिरर वर्क हल्टर नेक ब्लाउज

    अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो इस तरह का मिरर वर्क हल्टर नेक ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं, यह आपको यूनिक लुक देगा।

शिमरी हल्टर नेक ब्लाउज

    शिमरी हल्टरने ब्लाउज पहने रकुल काफी स्टाइलिश दिख रही हैँ। उन्होंने लहंगे के साथ यह ब्लाउज कैरी किया है। आप भी ऐसे ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। यह आपको लंबी दिखने में मदद करेगा।

सिल्क हल्टर नेक ब्लाउज

    सिल्क हल्टर नेक ब्लाउज इन दिनों काफी फैशन में है। ऐसे ब्लाउज शादी या किसी पार्टी में छोटी गर्दन वाली महिलाएं ट्राई कर सकती हैं।

टॉप स्टाइल हल्टर नेक ब्लाउज

    टॉप स्टाइल हल्टर नेक ब्लाउज पहने तमन्ना काफी हसीन दिख रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ यह ब्लाउज पेयर किया है। अगर आपकी नेक छोटी है, तो लाइट वेटेड साड़ी या प्रिंटेड साड़ी के साथ यह ब्लाउज ट्राई करें, ये आपको लंबी दिखने में मदद करेगी।

प्लेन हल्टर नेक ब्लाउज

    प्लेन हल्टर नेक ब्लाउज पहने दीपिका काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। ऐसे ब्लाउज जॉर्जेट साड़ी के साथ कैरी करें, यह आपको दीपिका जैसी लंबी दिखने में हेल्प करेगा।

    छोटी गर्दन पर स्टाइल करें ये 7 हल्टर नेक ब्लाउज। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।