Tanushree Dutta के एथनिक लुक्स से आप भी लें इंस्पिरेशन


Gargi Dwivedi
23-07-2025, 13:00 IST
www.herzindagi.com

    तनुश्री दत्ता अपने समय की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी अच्छा है। इस कड़ी में हम आपको उनके छ एथनिक लुक्स दिखाएंगे, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं।

लॉन्ग सूट

    लॉन्ग सूट तनुश्री काफी खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ कर्ली हेयरस्टाइल बनाई है,आप भी इस तरह का लुक कॉपी कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

    सिल्क साड़ी पहनें तनुश्री बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां पूजा जैसे मौके पर आप भी ट्राई कर सकती हैं।

फ्रॉक सूट

    फ्रॉक सूट पहनें तनुश्री बेहद एस्थेटिक दिख रही हैं। ऐसे सूट पूजा या राखी पर कैरी कर सकती हैं।

शिफॉन साड़ी

    शिफॉन साड़ी में तनुश्री बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इस साड़ी में एक्ट्रेस को देखकर हर कोई उनपर फिदा हो जाएगा। आप भी ऐसी साड़ी ट्राई कर सकती हैं।

ब्राइडल लहंगा

    ब्राइडल लहंगा पहनें तनुश्री काफी ज्यादा प्यारी लग रही हैं। ऐसे लहंगे इन दिनों काफी ज्यादा चलन में है,आप भी इसे ट्राई करें।

कॉटन साड़ी

    कॉटन साड़ी में तनुश्री काफी स्मार्ट दिख रही हैं। ऐसी साड़ियां हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं,आप भी इसे ट्राई करें।

    Tanushree Dutta के एथनिक लुक्स से आप भी लें इंस्पिरेशन। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।