पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा अक्सर ही लाइमलाइट में रहती हैं। फैंस उन्हें ट्रेडिशनल लुक में काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस कड़ी में हम आपको सुनंदा के 9 बेस्ट एथनिक लुक्स दिखाएंगे, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अनारकली सूट
अनारकली सूट में सुनंदा बेहद खूबसूरत लग रही हैँ। इस तरह के सूट आजकल ट्रेंड में है। आप भी इसे ट्राई करें।
नेट फ्लोरल साड़ी
नेट फ्लोरल साड़ी सुनंदा रॉयल लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में है। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
सिल्क फ्रॉक सूट
सिल्क फ्रॉक सूट में सुनंदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट आप भी ट्राई कर सकती हैं, वेडिंग पार्टी के लिए बेस्ट है।
सिल्क लहंगा
सिल्क लहंगा पहनें सुनंदा किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह के लहंगे आप भी अपनी बहन की शादी में पहन सकती हैं।
बनारसी साड़ी
बनारसी साड़ी सुनंदा काफी ज्यादा एस्थेटिक दिख रही हैं। ऐसी साड़ियां शादी,पूजा पार्टी जैसे हर ओकेजन पर पहन सकती हैं।
धोती कुर्ता सूट
धोती कुर्ता सूट में सुनंदा बला की सुंदर दिख रही हैं। ऐसे सूट आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
शरारा सूट
शरारा सूट सुनंदा पर काफी जच रहा है। ऐसे सूट लंबी लड़कियों पर खूब जचते हैं। आप भी उन्हीं लोगों में से हैं,तो ऐसे सूट कैरी करें।
Sunanda Sharma के 9 खूबसूरत एथनिक लुक्स।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।