बॉयफ्रेंड के कपड़ों को ऐसे करें स्टाइल


Bhaya Shri Singh
14-04-2022, 11:02 IST
www.herzindagi.com

    कई लड़कियां बॉयफ्रेंड के कपड़ों को स्टाइल करना पसंद करती हैं।

    अगर आप अपने लुक में वैरियेशन चाहती हैं तो बॉयफ्रेंड के कपड़ों को ऐसे करें स्टाइल।

बॉयफ्रेंड की शर्ट से बनाएं ड्रेस

    बॉयफ्रेंड की शर्ट ज्यादातर लंबी ही होती है इसे आप ड्रेस की तरह स्टाइल कर सकती हैं।

बेल्ट करें यूज

    बॉयफ्रेंड की लूज शर्ट जो आपके थाईज तक आती है को पहनकर स्टाइलिश लेदर बेल्ट लगाएं।

ऐसे कंप्लीट करें लुक

    इस गेटअप के साथ हाई हील्स और हल्की इयररिंग्स पहनें। आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।

हॉट पैंट करें कैरी

    कंफर्टेबल महसूस करने के लिए ऐसी शर्ट ड्रेस के साथ आप हॉट पैंट कैरी कर सकती हैं।

स्कर्ट के साथ करें स्टाइल

    बॉयफ्रेंड की शर्ट को आप स्कर्ट के साथ भी बहुत अच्छे से स्टाइल कर सकती हैं।

स्कर्ट के साथ शर्ट स्टाइलिंग टिप्स

    स्कर्ट के साथ ओवर साइज शर्ट स्टाइल ना करें इससे लुक खराब हो जाएगा।

स्नीकर्स करें कैरी

    स्कर्ट के साथ शर्ट पहन रही हैं तो स्नीकर्स फुटवियर पहनें। मेकअप न्यूड ही रखें।

डेनिम जैकेट के साथ करें स्टाइल

    बॉयफ्रेंड की शर्ट को इन करके आप ऊपर से डेनिम जैकेट और जींस कैरी कर सकती हैं।

जींस के साथ करें स्टाइल

    बॉयफ्रेंड की शर्ट को जींस के साथ इन करके भी आप पहन सकती हैं।

बॉयफ्रेंड की हुडी करें स्टाइल

    घर में आप बॉयफ्रेंड की हुडी को पहन सकती हैं। ये आपकी किसी क्यूट ड्रेस की तरह लगेगी।

बॉयफ्रेंड के शॉर्ट्स

    कंफर्टेबल लुक के लिए आप बॉयफ्रेंड के शॉर्ट्स कैरी कर सकती हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com