मीनाक्षी चौधरी के खूबसूरत साड़ी लुक्स आप भी करें रीक्रिएट


Smriti Kiran
20-01-2025, 11:59 IST
www.herzindagi.com

    साउथ एक्ट्रेस व लकी भास्कर फिल्म फेम मीनाक्षी चौधरी एथनिक ड्रेस में कमाल लगती हैं। आइए आज इनके कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स देखते हैं, जिनसे आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

रेड साड़ी लुक

    रेड कलर की प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड रेड ब्लाउज में मीनाक्षी बेहद प्रिटी लग रही हैं। ऐसी रेड साड़ी के साथ आप कॉन्ट्रास्ट कलर ब्लाउज भी पेयर कर सकती हैं। स्टोन वर्क ज्वेलरी ऐसी साड़ी के साथ कमाल लगेगी।

पर्पल साड़ी लुक

    पर्पल कलर साड़ी के साथ मीनाक्षी ने यहां व्हाइट कलर स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है, जिसमें वो बेहद हसीन दिख रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी पहनकर आप पार्टी के लिए रेडी हो सकती हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन पर ऐसी साड़ी के साथ स्टोन वर्क जेवरी और बालों में गजरा लगा सकती हैं।

येलो-गोल्डन साड़ी लुक

    येलो-गोल्डन कलर सिल्क साड़ी में मीनाक्षी बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इनका यह लुक वेडिंग के लिए परफेक्ट है। पूजा फंक्शन व अन्य ट्रेडिशनल फंक्शन पर आप भी ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।

ब्लू कलर साड़ी लुक

    टील ब्लू कलर साड़ी में मीनााक्षी का लुक यहां बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। एक्ट्रेस का यह लुक पार्टी व इवेंट के लिए आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

व्हाइट साड़ी लुक

    व्हाइट कलर ऑर्गेंजा साड़ी में मीनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कमाल लगेगी। आप भी इस लुक को किसी इवेंट के लिए ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक साड़ी लुक

    ब्लैक कलर की नेट साड़ी में एक्ट्रेस मीनाक्षी का लुक यहां बेहद कातिलाना लग रहा है। पार्टी पर आप भी ऐसा एथनिक स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ स्टोन वर्क लाइट ज्वेलरी पहनकर लुक कम्प्लीट कर सकती हैं।

येलो साड़ी लुक

    येलो कलर की सिल्क साड़ी के साथ स्कूप नेक ब्लाउज में एक्ट्रेस मीनाक्षी बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। पूजा फंक्शन, वेडिंग फंक्शन औऱ अन्य ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा साड़ी लुक परफेक्ट है। ऐसी साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी कमाल लगेगी।

    आप भी एक्ट्रेस मीनाक्षी की तरह साड़ी स्टाइल की प्रेरणा ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com