हैवी ब्रेस्‍ट पर पहनें सुहाना खान के सेसी ब्लाउज, दिखेंगी परम सुंदरी


Gargi Dwivedi
13-12-2024, 18:06 IST
www.herzindagi.com

    साड़ी या लहंगे पर अच्छा लुक तभी आता है, जब आपके ब्लाउज का सेलेक्शन अच्छा हो। ऐसे में हैवी बस्ट वाली वूमेन को कई बार ब्लाउज आइडिया को लेकर कन्फ्यूजन होती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो सुहाना खान के ब्लाउज कैरी करें, उनके ब्लाउज आपको परफेक्ट लुक देंगे।

सुहाना खान

    शाहररुख खान की लाडली बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान फैशन के मामले में काफी आगे हैं। वे ट्रेडिशनल लुक में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं, क्योंकि वे हर एथनिक पर परफेक्ट ब्लाउज कैरी करती हैं। ऐसे में ब्लाउज कैरी करने से पहले आप उनसे आइडिया ले सकती हैं।

शिमरी ब्रालेट ब्लाउज

    नेट सीक्वेन साड़ी में सुहाना बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी पर शिमरी ब्रालेट ब्लाउज पहना है, जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है। इस तरह के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट वाली वूमेन साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

डीप यू नेक ब्लाउज

    डीप यू नेक ब्लाउज में सुहाना काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। ऐसे ब्लाउज किसी पर खूबसूरत लगते हैं। आप भी यह ब्लाउज साड़ी या लहंगे दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं।

स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज

    स्लीवलेस शिमरी ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसे ब्लाउज स्लिम लड़कियों पर खूब जचते हैं। इस तरह के ब्लाउज आप साड़ी के साथ स्टाइल करें, यह आपको डिफरेंट लुक देता है।

हाफ स्लीव सीक्वेंस ब्लाउज

    हाफ स्लीव सीक्वेंस ब्लाउज में सुहाना परियों सी सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने इस ब्लाउज को नेट सीक्वेंस साड़ी के साथ स्टाइल किया है। इस तरह के ब्लाउज यंग गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

    ऑफ शोल्डर ब्लाउज लहंगे के लिए बेस्ट है। हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियां ऐसे ब्लाउज शादी या किसी फंक्शन में चोकर सेट के साथ पहन सकती हैं। यह आपको प्रिंसेस वाइब देगा।

मीडियम स्लीव लीफ नेक ब्लाउज

    मीडियम स्लीव लीफ नेक ब्लाउज का इन दिनों खूब फैशन चल रहा है। ऐसे ब्लाउज ज्यादातर एक्ट्रेसेस पहनना पसंद करती हैं। आप भी यह ब्लाउज साड़ी- लहंगें दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं।

    हैवी बस्ट के लिए बेस्ट है सुहाना खान ट्रेंडी ब्लाउज ।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : Instagram(@ suhanakhan2)