सरगुन मेहता साड़ी में बला की सुंदर दिखती हैं। उनके पास फैंसी साड़ियों के एक से बढ़कर एक यूनिक कलेक्शन्स हैं, जिसे आप भी कैरी करके स्टाइलिश लगेंगी। सरगुन की साड़ियों में आपको देख पतिदेव लट्टू हो जाएंगे।
साटन साड़ी
साटन साड़ी का फैशन ट्रेंड में है। इस तरह की साड़ियां हर किसी पर खूबसूरत लगती हैं। ऐसी साड़ी के साथ डायमंड ज्वेलरी पेयर करें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
नेट साड़ी
नेट साड़ी में सरगुन प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी एक्ट्रेस का ये लुक किसी पार्टी में कैरी करेंगी तो, हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी का फैशन लंबे समय से चल रहा है। इसका फैशन आज भी पुराना नहीं हुआ, यह अभी भी ट्रेंड में है। सिल्क साड़ी हर ओकेजन में आपको पूरी महफिल में सबसे अट्रैक्टिव लुक देती है।
प्लेन सिल्क साड़ी विद बॉर्डर
प्लेन सिल्क बॉर्डर वाली साड़ी में सरगुन बेहद एस्थेटिक लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां हर किसी पर खूबसूरत लगती हैं। ऐसी साड़ी के साथ गोल्ड झुमका कैरी करें, यह आपको यूनिक लुक देगा। ऐसी साड़ी आप मकर संक्रांति पर भी कैरी कर सकती हैं।
जॉर्जेट सीक्वेन साड़ी
जॉर्जेट सीक्वेन साड़ी पहनें सरगुन किसी अप्सरा से कम सुंदर नहीं लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ ग्रीन स्टोन इयररिंग कैरी की है। एक्ट्रेस का ये लुक आप भी पतिदेव की पार्टी में कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।
शिमरी साड़ी
इन दिनों शिमरी साड़ी का खूब फैशन चल रहा है। ज्यादातर एक्ट्रेसेस ऐसी साड़ियां कैरी करना पसंद करती हैं। आप भी यह साड़ी शादी या किसी भी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
सरगुन की साड़ियां करें कैरी, पतिदेव होंगे लट्टू । स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।