सांवली स्किन वाली महिलाओं को अक्सर कंन्फूयजन होती है, कि किस रंग की और कैसे आउटफिट कैरी करें, जिसमें वे खूबसूरत दिख सकें। ऐसे में आज हम बी-टाउन हसीनाओं की फैंसी साड़ियां लेकर आए हैं, जो सांवली स्किन पर खूब जचेगी। आप भी इसे किसी पार्टी पूजा या फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
साटन ब्लू साड़ी
साटन ब्लू साड़ी में ईसा गुप्त बेहद हसीन लग रही हैं। इस रंग की साड़ियां हर किसी पर खिलती है, ऐसी साड़ी आप पूजा या किसी नॉर्मल पार्टी में भी ट्राई कर सकती हैं।
रेड बंधेज साड़ी
रेड बंधेज साड़ी में दीपिका बला की खूबसूत दिख रही हैं। ऐसी साड़ियां डस्की स्किन पर खिलेगी।। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। यह शादी फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं।
रेडीमेड ग्रीन साड़ी
अगर आपका रंग सावला है, तो आप ग्रीन कलर की रेडीमेड साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। यह आप पर सुंदर लगेगा। इसे पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।
प्योर सिल्क पिंक साड़ी
पिंक कलर की प्योर सिल्क साड़ी में ईशा सुंदर लग रही हैं। ऐसी साड़ियां पूजा या शादी के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। यह सांवली महिलाओं पर भी अच्छी लगेगी।
बनारसी ब्लू साड़ी
ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में बिपाशा प्यारी लग रही हैं। इस रंग की साड़ियां हर स्किन टोन पर सुंदर लगती है। आप भी यह साड़ी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाएं, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
सिल्क बूटी ग्रीन साड़ी
सिल्क बूटी ग्रीन साड़ी में बिपाशा काफी स्टनिंग दिख रही हैं। ऐसी साड़ियां सांवले रंग पर भी अच्छी लग सकती है। आप भी यह साड़ी कैरी कर सकती हैं, यह मेहंदी संगीत या सांवन में भी पहनने के लिए बेस्ट रहेगी।
सावले रंग पर सुंदर लगेगी इन हसीनाओं की साड़ियां । स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।