वेस्टर्न लुक में इंडियन बार्बी डॉल लगती हैं Sara, देखें तस्वीरें


Gargi Dwivedi
27-03-2025, 21:00 IST
www.herzindagi.com

    सारा अली खान एक्टिंग के साथ ही फैशन के मामले में भी काफी आगे हैं। उनका स्टाइल स्टेमेंट कमाल का है। यूं तो सारा हर लुक में प्यारी लगती हैं, लेकिन वेस्टर्न लुक में सारा बिल्कुल इंडियन बार्बी डॉल लगती हैं। आज हम आपको सारा के वेस्टर्न लुक दिखाएंगे जो आपका भी दिल चुरा लेंगे।

नेट गाउन

    नेट गाउन में सारा किसी प्रिंसेस से कम सुंदर नहीं लग रहीं हैं। उन्होंने इस ड्रेस पर हिल्स कैरी की है, आप एक्ट्रेस जैसा लुक किसी खास मौके पर रीक्रिएट कर सकती हैं।

शिमरी वन पीस

    शिमरी वन पीस में सारा हद से ज्यादा हसीन लग रहीं हैं। ऐसे आउटफिट इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

साटन गाउन

    साटन गाउन में सारा बिल्कुल डॉल लग रही हैं। ऐसे गाउन पार्टी जैसे मौकों पर आप भी कैरी कर सकती हैं।

जंप सूट

    जंप सूट में सारा प्यारी लग रहीं हैं। इस तरह की ड्रेस लंबी लड़कियों पर खूब जचती है, आप भी उन्हीं में से हैं, तो यह ड्रेस ट्राई कर सकती हैं।

हल्टर नेक वन पीस

    हल्टर नेक वन पीस में सारा कमाल लग रहीं हैं। ऐसी ड्रेस गोवा ट्रिप या पूल पार्टी में पहन सकती हैं।

शॉर्ट डेनिम ड्रेस

    शॉर्ट डेनिम ड्रेस पहनें सारा बार्बी डॉल लग रही हैं। ऐसी आजकल फैशन में है, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

    वेस्टर्न लुक में इंडियन बार्बी डॉल लगती हैं Sara, देखें तस्वीरें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।