साई पल्लवी के ये 7 साड़ी लुक्‍स चुरा लेंगे आपका दिल


Gargi Dwivedi
06-01-2025, 15:04 IST
www.herzindagi.com

    साउथ की फेमस एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही रामायण में सीता के किरदार में दिखाई देंगी। साई एक्टिंग के अलावा अपने साड़ी लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। चलिए एक्ट्रेस के बेस्ट साड़ी लुक्स दिखाते हैं, जिसपर आप भी दिल हार बैठेंगे।

टिशू साड़ी

    टिशू साड़ी में साई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी पेयर किया है, एक्ट्रेस का ये लुक आप भी कॉपी कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी

    सिल्क साड़ी में सई हद से ज्यादा सुंदर लग रही हैं। इस तरह की साड़ियों पर स्लीवलेस ब्लाउज खूब जचते हैं। साई का ये लुक आप किसी शादी फंक्शन मं रीक्रिएट कर सकती हैं।

साटन साड़ी

    साटन साड़ी में साई की खूबसूरती पर हर कोई उनका दीवाना हो जाएगा। इस तरह के लुक यंग गर्ल्स पर बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं। आप भी ऐसे लुक पार्टी या किसी पूजा में कॉपी कर सकती हैं।

शिफॉन साड़ी

    शिफॉन साड़ी में किसी अप्सरा से कम सुंदर नहीं लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ ओपेन हेयरस्टाइल बनाई है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। आप भी ये लुक मकर संक्रांति के दिन रीक्रिएट कर सकती हैं।

कॉटन सिल्क साड़ी

    कॉटन सिल्क साड़ी में साई बेहद एस्थेटिक लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ गोल्डन ज्वेलरी और बालों में गजरा पेयर किया है। एक्ट्रेस का ये लुक आप भी किसी पूजा में या शादी फंक्शन में कपॉपी कर सकती हैं।

बंगाली साड़ी

    बंगाली साड़ी में साई किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया है। एक्ट्रेस का ये लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

    साई पल्लवी के ये 7 साड़ी लुक्‍स चुरा लेंगे आपका दिल । स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : Instagram (@saipallavi.senthamarai)