Pratibha Ranta की स्टाइलिश ज्वेलरी यंग गर्ल्स के लिए हैं परफेक्ट


Jyoti Shah
26-03-2025, 07:30 IST
www.herzindagi.com

    फिल्म लापता लेडीज की एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा अपने हसीन अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं, उनका फैशन सेंस भी कमाल का है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक्ट्रेस का ज्वेलरी कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

डबल लेयर नेकलेस

    इस आर्टिफिशियल डायमंड वर्क डबल लेयर नेकलेस में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ऐसा नेकलेस आप किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन झुमके

    एक्ट्रेस ने अपने रेड अनारकली के साथ गोल्डन झुमकों को टीमअप किया है। आप भी किसी पूजा या फंक्शन में ऐसे झुमके कैरी कर सकती हैं।

ग्रीन स्टोन चोकर

    अपने इंडियन लुक को कंप्लीट करने के लिए नेकलेस देख रही हैं, तो ऐसा ग्रीन स्टोन स्टाइल चोकर ट्राई कर सकती हैं। यह आपके लुक और ज्यादा खास बना देगा।

सिल्वर ज्वेलरी

    एक्ट्रेस ने अपनी व्हाइट ड्रेस के साथ सिल्वर चोकर और घुंघरू वाले कंगन को पेयर किया है। अट्रैक्टिव लुक के लिए आप भी ऐसी ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

स्टड इयररिंग्स

    अगर हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो ऐसे स्टड इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ये इयररिंग्स किसी भी आउटफिट के साथ खूब जचेंगे।

गोल्डन चेन विद फ्लावर पेंडेंट

    एक्ट्रेस इस सिंपल चेन विद फ्लावर पेंडेंट में बहुत क्यूट लग रही हैं। ऐसी चेन डेली वियर के लिए परफेक्ट है, जो वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ परफेक्ट लगेगी।

कौड़ी वर्क नेकलेस

    अगर आप नेकलेस का कोई यूनिक डिजाइन देख रही हैं, तो ऐसा कौड़ी वर्क नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। यह आपकी खूबसूरती को दोगुना कर देगा।

    यंग गर्ल्स के लिए ऐसी ज्वेलरी परफेक्ट है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : Instagram.com (@pratibha_ranta)