परफेक्ट वेडिंग ड्रेस शॉपिंग टिप्स


Ravi Kumar
2022-01-25,22:34 IST
www.herzindagi.com

    अपनी शादी पर भला कौन सुंदर दिखना नहीं चाहता। मगर इसके लिए आपको परफेक्ट वेडिंग ड्रेस खरीदने की जानकारी होनी चाहिए।

वेडिंग ड्रेस शॉपिंग टिप्स

    स्टाइलिश दिखने के लिए ओकेजन के अनुसार सही ड्रेस चूज करना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपको वेडिंग के लिए कपड़ा खरीदने के टिप्स बताएंगे-

अपनी बॉडी साइज समझें

    आपको अपनी बॉडी साइज के अनुसार ड्रेस लेना चाहिए। इसलिए इस बात को अच्छी तरह समझ लें और तभी ड्रेस के बारे में सोचें।

पहले देखें सेंपल

    बॉडी साइज समझने के बाद आपको उसपर जंचने वाली ड्रेस ऑनलाइन देखनी चाहिए। इसके बाद कुछ चुनिंदा ड्रेस की फोटो रख लें।

ट्रेंडी डिजाइन

    शादी में लहंगा, साड़ी, चुनरी वही होते हैं, बस उनका वर्क, डिजाइन आदि बदलते रहता है। आप उस वक्त की ट्रेंडी डिजाइन देखें।

खरीदारी कहां से करें?

    सेंपल देखने के बाद आपको ट्रेंड, स्टाइल आदि की जानकारी हो गई होगी। अब आप तय करें कि साड़ी या लहंगे की खरीदारी कहां से करनी है?

जाएं शॉपिंग स्टोर

    शॉपिंग स्टोर पर जाकर खरीदारी करने से फिटिंग और क्वालिटी की परख अच्छी तरह हो जाती है। इसलिए वहीं जाकर ही शॉपिंग करें।

ना करें समझौता

    अगर किसी स्टोर पर आपकी पसंद नहीं मिल रही है तो वहां पर ऑफर या अन्य चक्कर में आकर खरीदारी ना करें। दूसरे शॉप पर जाएं।

फिटिंग जरूर चेक करें

    ट्रायल रूम में जाकर फिटिंग और कलर मैचिंग की जांच जरूर करें। कई लोग शादी के दिन ही पहनने की सोचते हैं, ऐसा करना सही नहीं होता।

क्वालिटी चेक करें

    वेडिंग ड्रेस की फैब्रिक, सिलाई-कढ़ाई, कलर आदि को देखकर क्वालिटी का अंदाजा लगा सकती हैं। ये चेक जरूर करें।

हड़बड़ी में ना करें शॉपिंग

    शादी के ड्रेस खरीदने के लिए पर्याप्त समय लेकर जाएं। कभी भी जल्दबाजी में वेडिंग ड्रेस की खरीदारी ना करें।

वेडिंग टाइम के अनुसार ड्रेस

    आपकी शादी दिन में है या रात में इस बात को ध्यान में रखकर वेडिंग ड्रेस का सिलेक्शन करें। इससे लुक अच्छा दिखेगा।

कपल्स ड्रेस मैचिंग

    आपके पार्टनर और आपकी ड्रेस का कलर ऐसा होना चाहिए, जो एक साथ दिखने पर अच्छा लगे। इस बात का भी ख्याल रखें।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें