Young Girls ट्राई करें पाकिस्तानी हसीना के लेटेस्ट फैंसी सूट्स
Gargi Dwivedi
02-04-2025, 11:34 IST
www.herzindagi.com
पाकिस्तानी एक्ट्रेस कोमल मीर मीर सूट पहनने की काफी शौकीन हैं। इस बात का अंदाजा आप खुद उनकी इंस्टाग्राम फोटोज देखकर लगा सकती हैं। एक्ट्रेस के वॉर्डरोब में एक से बढ़कर एक फैंसी सूट के कलेक्शन्स हैं, जो यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। कोमल जैसे सूट आपको हर ओकेजन पर सबसे यूनिक लुक देंगे।
सीक्वेंस वर्क लॉन्ग सूट
सीक्वेंस वर्क लॉन्ग सूट में कोमल बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तरह के सूट शादी फंक्शन के लिए बेस्ट होते हैं, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं, यह यंग गर्ल्स पर खूब जचते हैं।
शिमरी शरारा
शिमरी शरारा में कोमल काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट शादी या पूजा में कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट लंबी और पतली लड़कियों पर खूब जचते हैं।
अंगरखा सूट
अंगरखा सूट का फैशन आजकल काफी फैशन में है। ऐसे सूट्स भाई या सहेली की हल्दी सेरेमनी में भी ट्राई कर सकती हैं। हालांकि यह सूट इंगेजमेंट सेरेमनी के लिए बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे सूट के साथ ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
जॉर्जेट सूट सेट
जॉर्जेट सूट सेट का आजकल काफी चलन है। ऐसे सूट पूजा या शादी जैसे मौके पर भी ट्राई कर सकती हैं, यह आपको यूनिक लुक देंगे।
सीक्वेंस शरारा सूट
सीक्वेंस शरारा सूट में कोमल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट लंबी लड़कियों पर खूब जचते हैं, अगर आप भी उन्हीं में से हैं, तो ऐसे सूट ट्राई कर सकती हैं।
श्रग सूट
श्रग सूट में कोमल बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह के सूट शादी से लेकर किसी भी खास ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं। यह आपको खूबसूरत लुक देंगे।
Young Girls ट्राई करें पाकिस्तानी हसीना के लेटेस्ट फैंसी सूट्स। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।