झुमकों के ये खूबसूरत डिजाइन्स आप भी करें ट्राई


Jyoti Shah
12-04-2024, 13:00 IST
www.herzindagi.com

    अपने किसी भी देसी लुक को कंप्लीट करने के लिए महिलाओं को उनके साथ ट्रेडिशनल झुमके पेयर करने ही पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आप किसी फंक्शन या पूजा में पहनने के लिए झुमके देख रही हैं, तो इन डिजाइन्स से आइडियाज ले सकती हैं जो किसी भी देसी आउटफिट के साथ पेयर करने के लिए बेस्ट साबित होंगे।

Image Credit : myntra.com

पर्ल वर्क झुमके

    इस तरह के झुमके लड़कियों को काफी पसंद आते हैं। ये बहुत लाइट वेट होते हैं, जो आपके किसी भी सूट या साड़ी पर कमाल के लगेंगे।

Image Credit : myntra.com

सिल्वर झुमके

    अगर आप अपने सूट के साथ पेयर करने के लिए सिल्वर झुमके देख रही हैं, तो ऐसे इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। लॉन्ग झुमके आपके फेस की रौनक को और ज्यादा बढ़ा देंगे।

Image Credit : myntra.com

गोल्डन झुमके

    कई महिलाओं को साड़ी या सूट के साथ छोटे साइज के गोल्डन झुमके पहनने ही पसंद आते हैं। ऐसे में गोल्ड के झुमकों का ऐसा डिजाइन ट्राई करना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

Image Credit : myntra.com

मल्टी लेयर झुमके

    अगर अपने लिए कोई हैवी झुमके देख रही हैं, तो इस तरह के मल्टी लेयर इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं। ये किसी भी साड़ी या सूट के साथ खूब जचेंगे।

Image Credit : myntra.com

कुंदन वर्क झुमके

    अपने देसी लुक को रॉयल बनाने के लिए आप इस तरह के कुंदन वर्क झुमके अपने लिए देख सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स महिलाओं को काफी पसंद आते हैं।

Image Credit : myntra.com

पिंक स्टोन झुमके

    अपनी किसी पिंक साड़ी या सूट के साथ पेयर करने के लिए इयररिंग्स देख रही हैं, तो इस तरह के छोटे साइज वाले पिंक स्टोन इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image Credit : myntra.com

मिरर वर्क झुमके

    अपने ट्रेडिशनल लुक को और ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आप उसके साथ इस तरह के मिरर वर्क झुमके पेयर कर सकती हैं। (All Images Credit- myntra.com)

Image Credit : myntra.com

    इस तरह के झुमके आपको ऑनलाइन या बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : myntra.com