मानुषी छिल्लर के ग्लैमरस लुक्स
Smriti Kiran
2022-01-26,17:49 IST
www.herzindagi.com
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर बेहद खूबसूरत होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी हैं। ये जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
मानुषी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं, जो तेजी से वायरल हो जाती हैं। इनका बोल्ड अंदाज किसी को भी दीवाना बना सकता है।
डिजाइनर लंहगा
मानुषी सब्यसाची की बेहतरीन डिजाइनर लंहगा पहनी हुई हैं। डीप नेक गोल्डन ब्लाउज के साथ खूबसूरत हेयरस्टाइल भी बनाई हुई हैं। इसके साथ ही लाइट मेकअप में खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ब्राइडल लहंगा
खूबसूरत क्रीम कलर का ब्राइडल लहंगा में मानुषी काफी खूबसूरत दिख रही हैं। सनग्लास के साथ हाथों में फ्लावर लिए बेहद क्यूट लग रही हैं।
रेड ड्रेस
आप भी क्रिसमस पर ऐसी स्टाइल कर सकती हैं। रेड बॉडी आईकॉन ड्रेस में मानुषी काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
लाइट ग्रीन ड्रेस
लाइट ग्रीन बैकलेस टॉप के साथ पैंट में मानुषी काफी सिंपल और क्यूट लग रही हैं। साथ में सनग्लास भी लगाई हुई हैं।
फॉर्मल लुक
ब्लैक लाइनिंग वाली ब्लेजर के साथ पैंट में मानुषी का लुक काफी फॉर्मल लग रहा है। इस लुक को आप भी कॉपी कर सकती हैं।
विंटर लुक
सर्दी के सीजन में आप भी मानुषी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। सिंपल लाइट ब्लू जींस के साथ ब्लैक टॉप और ग्रे जैकेट मानुषी पर काफी जंच रहे हैं।
लॉन्ग जैकेट विद पैंट
लॉन्ग ब्लू जैकेट के साथ ब्लैक पैंट में मानुषी बेहद सिंपल और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। यह स्टाइल को आप भी कैरी कर सकती हैं।
लहंगा विद सिंपल मेकअप
डिजाइनर लहंगा के साथ सिंपल मेकअप में मानुषी काफी सुंदर दिख रही हैं। साथ में इनका हेयरस्टाइल सुपर लग रहा है।
प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट
व्हाइट पैंट विद प्रिंटेड लॉन्ग जैकेट में मानुषी का अंदाज काफी बोल्ड नजर आ रहा है। सिंपल मेकअप के साथ यह स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लग रहा है।
ब्लैक ड्रेस
इस ब्लैक ड्रेस में मानुषी गजब की कहर ढा रही हैं। साथ में ब्लैक हील्स भी पहनी हैं। इनकी ये अदाएं काफी मनमोहक लग रही हैं।
रेड वाइन ड्रेस
रेड वाइन कलर की इस ड्रेस में मानुषी की अदाएं बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। साथ में छोटा सा स्टाइलिश पर्स बखूबी इस लुक को पूरा कर रहा है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com