कृति सेनन की बहन एथनिक लुक में लगती हैं हसीन, देखें तस्वीरें
Smriti Kiran
15-11-2023, 12:40 IST
www.herzindagi.com
कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं। उनके एथनिक लुक्स कमाल के होते हैं। आइए आप भी देखें उनके कुछ देसी लुक्स-
वेलवेट साड़ी लुक
वेलवेट ब्लू साड़ी में नूपुर बेहद स्टनिंग लग रही हैं। फेस्टिवल व शादी के फंक्शन के लिए ऐसा ड्रेस स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं।
पर्पल लहंगा लुक
पर्पल सिल्क लहंगा में नूपुर सेनन बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस लहंगा लुक को कम्प्लीट करने के लिए नूपुर ने हैवी झुमके पहनें हैं।
अंगरखा सूट लुक
रेड अंगरखा स्टाइल सूट के साथ नूपुर ने झुमके और बालों में गजरा लगाया है, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। फेस्टिवल व ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है, आप भी ट्राई करें।
ब्लैक सूट लुक
ब्लैक लॉन्ग लेंथ फुल स्लीव्स एम्ब्रोयडरी सूट में नूपुर बेहद प्यारी लग रही हैं। आप भी फंक्शन पर ऐसा सूट स्टाइल रिक्रिएट कर सकती हैं।
पेपल्म स्टाइल टॉप विद प्लाजो
येलो पेपल्म स्टाइल टॉप के साथ प्लाजो में नूपुर कमाल लग रही हैं। इनका यह ड्रेस स्टाइल फेस्टिवल व फंक्शन के लिए बेस्ट है। आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
अनारकली स्टाइल सूट
व्हाइट लॉन्ग लेंथ फुल स्लीव अनारकली सूट में नूपुर सेनन बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। मैचिंग इयररिंग्स इस सूट को खास बनाते नजर आ रहे हैं।
शरारा सूट
ग्रीन शरारा सूट के साथ नूपुर ने सिंपल मेकअप किया है। कानों में बालियां और खुले बाल इस लुक पर जंच रहे हैं।
आप भी नूपुर के इन एथनिक क्लेक्शन से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com