गर्मियों में ये 7 ट्रेंडी सूट डिजाइन आप भी करें ट्राई
Gargi Dwivedi
07-05-2025, 19:01 IST
www.herzindagi.com
बिग बॉस फेम सिंगर-रैपर खानजादी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। यूं तो वे हर लुक में ही सुंदर लगती हैं, लेकिन सूट में बेहद जचती हैं। ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप भी उनके ये 7 डिजाइन कैरी कर सकती हैं।
शरारा सूट
शरारा सूट में खानजादी बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह के सूट आजकल काफी फैशन में है। ऐसे सूट लंबी और पतली लड़कियों पर खूब जचते हैं, आप भी यह सूट गर्मी में कैरी कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा सूट
ऑर्गेंजा सूट में खानजादी बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तरह के सूट पूजा या वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट पर गोल्डन झुमका आपके लुक को और भी निखारेगा।
इंडो वेस्टर्न शरारा
इंडो वेस्टर्न शरारा सूट में खानजादी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह के सूट आजकल काफी चलन में है। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं,यह शादी फंक्शन के लिए भी बेस्ट है।
कफ्तान सूट
कफ्तान सूट में खानजादी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। सिंगर ने इस सूट के साथ ओपेन हेयरस्टाइल बनाई है। गर्मियों में आप भी ऐसे सूट ट्राई कर सकती हैं।
धोती स्टाइल इंडो वेस्टर्न सूट
धोती स्टाइल इंडो वेस्टर्न सूट खानजादी पर काफी सूट कर रही है। ऐसे सूट लंबी लड़कियों पर काफी जचते हैं। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।
चिकनकारी कुर्ती
चिकनकारी कुर्ती गर्मियों के लिए बेस्ट है। आप भी इसे सलवार या जीन्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको यूनिक लुक देगा।
गर्मियों में ये 7 ट्रेंडी सूट डिजाइन आप भी करें ट्राई।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।