जेनिफर विंगेट के लुक्स बना देंगे दीवाना, लें इंस्पिरेशन
Smriti Kiran
26-02-2025, 15:13 IST
www.herzindagi.com
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की एक्टिंग ही नहीं स्टाइल के भी लोग दीवाने हैं। आइए आज इनके कुछ लेटेस्ट लुक्स देखते हैं, जिनसे आप भी स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।
शिमर ड्रेस लुक
मरून कलर शिमर ड्रेस में जेनिफर बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इनका यह लुक पार्टी के लिए परफेक्ट है। आप भी पार्टी के लिए ऐसा स्टाइल कर सकती हैं।
गाउन लुक
लाइट पिंक कलर हाई स्लीट गाउन में एक्ट्रेस जेनिफर का लुक यहां बेहद कातिलाना लग रहा है। पार्टी व इवेंट के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।
जंपसूट लुक
ऑफ व्हाइट कलर जंपसूट में एक्ट्रेस जेनिफर बेहद प्रिटी लग रही हैं। इनका यह लुक आउटिंग व इवनिंग पार्टी पर आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
पर्पल साड़ी लुक
पर्पल कलर की शिफॉन साड़ी में एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट बेहद प्यारी लग रही हैं। ऐसा साड़ी स्टाइल आप किसी इवेंट के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
ऑर्गेंजा साड़ी लुक
व्हाइट कलर ऑर्गेंजा साड़ी के साथ हैवी चांदबालियां पहनी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। इनका यह साड़ी लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ी लुक
रेड प्रिंटेड व्हाइट साड़ी में जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इनका यह सिंपल अंदाज आप डेली वियर में भी ट्राई कर सकती हैं।
प्रोफेशनल लुक
व्हाइट कलर पैंट के साथ फ्रंट ओपन हाफ ब्लेजर स्टाइल टॉप में जेनिफर बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इनका यह लुक ऑफिस गोइंग व मीटिंग के लिए परफेक्ट है।
आप भी जेनिफर विंगेट के इन स्टाइल से फैशन टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com