लंबे बालों पर खूब सुंदर लगेंगे, जाह्ववी जैसे यूनिक हेयरस्टाइल


Gargi Dwivedi
19-01-2025, 10:30 IST
www.herzindagi.com

    जाह्ववी कपूर अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका फैशन सेंस काफी अच्छा है। एक्ट्रेस वेस्टर्न हो या एथनिक वे हर लुक पर बेस्ट हेयरस्टाइल बनाती हैं, जो उन्हें अट्रैक्टिव लुक देता है। अगर आप भी उनकी तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस हेयरस्टाइल रीक्रिएट कर सकती हैं, जाह्ववी के हेयरस्टाइल लंबे बालों पर खूब जचेंगे। आप भी उनका हेयरस्टाइ कॉपी करें-

हाफ बन

    हाफ बन हेयरस्टाइल का इन दिनों ट्रेंड चल रहा है। ज्यादातर मॉडर्न लड़कियां ऐसी हेयरस्टाइल बनाना पसंद करती हैं। ऐसी हेयरस्टाइल गाउन और नॉर्मल कुर्ती पर फंकी लुक देती है। लंबे बालों में यह हेयरस्टाइल अच्छी लगेगी। आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

ओपेन रोल हेयरस्टाइल

    ओपेन रोल हेयरस्टाइल में जाह्ववी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की हेयरस्टाइल लंबे बालों पर खूब अच्छा लगती है। अगर आप लहंगा या साड़ी कैरी कर रही हैं, तो यह हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

लो पोनीटेल

    लो पोनीटेल वेस्टर्न और इंडियन दोनों पर ही अच्छी लगती है। आप जीन्स टॉप के साथ भी यह हेयरस्टाइल रीक्रिएट कर सकती हैं, यह आपको अट्रैक्टिव लुक देगा।

पफ हेयरस्टाइल

    पफ हेयरस्टाइल का लंबे समय से फैशन चल रहा है। ऐसे हेयरस्टाइल साड़ी और लंहगे पर बनाएं, यह आपको एलिगेंट लुक देगा।

हाई पोनीटेल

    हाई पोनीटेल हेयरस्टाइल में जाह्ववी बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ स्ट्रैपलेस ड्रेस कैरी किया है। आप भी ऐसी ड्रेस वेस्टर्न आउटफिट के साथ रीक्रिएट करें, यह आपको अट्रैक्टिव लुक देगा।

फ्रेंच ब्रेड विद पारांदा

    सूट में जाह्ववी एकदम पंजाबी कुड़ी लग रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल बनाई है वहीं साथ में परांदा भी पेयर किया है। एक्ट्रेस का ये हेयरस्टाइल आप भी सूट के पर रीक्रिएट करें, यह आपको खूबसूरत लुक देगा।

हाफ चोटी

    हाफ चोटी हेयरस्टाइल साड़ी और लहंगे दोनों पर सूट करती है। आप भी ऐसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ऐसी हेयरस्टाइल के साथ बालों में इयरचेन झुमका पहनें, यह आपको बिल्कुल महारानी वाली वाइब देगा।

    लंबे बालों पर खूब सुंदर लगेंगे, जाह्ववी जैसे यूनिक हेयरस्टाइल ।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।