कॉर्सेट से पाएं यूनिक लुक
Bhagya Shri Singh
2022-04-12,11:52 IST
www.herzindagi.com
कॉर्सेट को यूनिक तरीके से कैरी कर फैशन स्टेटमेंट बन सकती हैं। जानें इसे स्टाइल करने के टिप्स।
लॉन्ग ड्रेस के साथ करें स्टाइल
लॉन्ग ड्रेस के साथ कॉर्सेट को कैरी करें। इससे आपको यूनीक लुक मिलेगा।
मिक्स एंड मैच
वाइब्रेंट कलर के कॉर्सेट को फ्लेयरी ब्लैक स्कर्ट के साथ पेयर कर सकती हैं।
मोनोक्रोम लुक
व्हाइट कॉर्सेट को व्हाइट ड्रेस के साथ स्टाइल करें। इससे आपको ड्रीमी लुक मिलेगा।
ब्लैक कॉर्सेट है मस्ट
सिंपल ब्लैक कॉर्सेट वार्डरोब में जरूर रखें, इसे आप ज़्यादातर ड्रेसेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
स्कर्ट के साथ करें स्टाइल
डिफरेंट लुक के लिए आप स्कर्ट के साथ कॉर्सेट पेयर कर सकती हैं।
शर्ट कॉर्सेट
स्टाइलिश शर्ट कॉर्सेट को आप शॉर्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
जींस के साथ करें पेयर
व्हाइट कॉर्सेट को आप स्किनी ब्लू डेनिम जींस और नी-लेंथ बूट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
लॉन्ग कोट के साथ पहनें
जींस के साथ व्हाइट इन करके ऊपर से ब्लैक लॉन्ग कोट आप ऑफिस मीटिंग में कैरी कर सकती हैं।
शर्ट ड्रेस के साथ पहनें
ब्लैक या व्हाइट कॉर्सेट को शर्ट ड्रेस के साथ स्टाइल करें। साथ में थाई-हाई बूट्स आपको अमेजिंग लुक देंगे।
लूज व्हाइट शर्ट के साथ करें पेयर
ब्लैक लेदर कॉर्सेट को बैगी व्हाइट लॉन्ग शर्ट के साथ पेयर कर आप यूनीक लुक पा सकती हैं।
फ्रिल वाले कॉर्सेट
आप आलिया की तरह व्हाइट शर्ट के साथ पिंक फ्रिल वाला कॉर्सेट भी कैरी कर सकती हैं।
ऑप्शन हैं
कई व्हाइट, ब्लैक या पिंक के अलावा भी आप कई अलग और वाइब्रेंट रंगों के कॉर्सेट ट्राई कर सकती हैं।
स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें