स्लिम दिखने के लिए ट्राई करें ब्लाउज के ये डिजाइन्स
Jyoti Shah
07-09-2024, 07:30 IST
www.herzindagi.com
भारत में ज्यादातर महिलाओं को शादी या पार्टी में साड़ी पहननी ही पसंद आती है। लेकिन कई बार अपने एक्स्ट्रा फैट के चलते महिलाएं स्टाइलिश ब्लाउज नहीं पहन पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको ब्लाउज के कुछ ऐसे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आपको स्लिम दिखाने में मदद करेंगे।
लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज
साड़ी और ब्लाउज में स्लिम दिखने के लिए आप इस तरह का ब्रॉड नेक वाला लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इस तरह की स्लीव्स आपको स्टाइलिश दिखाने में भी मदद करेंगी।
कॉलर नेक ब्लाउज
स्लिम दिखने के लिए ब्लाउज के नेकलाइन पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। अगर आप लाइटवेट साड़ी के साथ ऐसा कॉलर नेक ब्लाउज पेयर करें, तो बहुत हसीन लगेंगी।
डीप नेक ब्लाउज
साड़ी में या लहंगे में स्लिम लुक के लिए आप ऐसा कट-स्लीव्स वाला डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। यह नेकलाइन आपकी खूबसूरती को और ज्यादा बढ़ा सकती है।
बैकलेस ब्लाउज
स्लिम दिखने के लिए बैकलेस ब्लाउज पहनना भी बेस्ट साबित हो सकता है। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहनकर आप बहुत स्टाइलिश लगेंगी।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ स्वीटहार्ट नेक वाला ब्लाउज पहनती हैं, तो इससे बॉडी स्लिम नजर आएगी। साथ ही, साड़ी भी आप पर खूब जचेगी।
प्रिंटेड ब्लाउज
स्लिम दिखने के लिए ब्लाउज के पैटर्न पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। अगर आप प्रिंटेड ब्लाउज पहनती हैं, तो इससे स्लिम नजर आएंगी।
जैकेट स्टाइल ब्लाउज
आप स्लिम और स्टाइलिश दिखने के लिए इस तरह का जैकेट स्टाइल ब्लाउज भी पहन सकती हैं। यह डिजाइन आपको बहु अट्रैक्टिव लुक देगा।
ब्लाउज के ये डिजाइन्स एक बार जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।