TMC सांसद व बंगाली एक्ट्रेस नुसरत के कातिलाना लुक्स


Smriti Kiran
12-09-2023, 11:19 IST
www.herzindagi.com

    TMC सांसद व बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनकी सुंदरता व स्टाइल के पूरे भारत में चर्चा है। आइए आप भी देखें नुसरत के शानदार लुक्स-

रेड साड़ी लुक

    रेड साड़ी के साथ गोल्डन चांदबालियां व कंगन पहनीं नुसरत यहां बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इनका यह लुक तीज-त्यौहार के लिए परपेक्ट है।

पर्पल साड़ी लुक

    पर्पल सिल्क साड़ी के साथ कंगन-चूड़ियां, बालों में बन और गजरा लगाई नुसरत बेहद स्टनिंग लग रही हैं। फेस्टिव लुक के लिए इनके इस स्टाइल से आइडियाज लें।

पार्टी वियर साड़ी लुक

    व्हाइट नेट शिमर साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनीं नुसरत बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इनके इस लुक को आप भी पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

चिकनकारी कुर्ता स्टाइल

    व्हाइट चिकनकारी कुर्ता में नुसरत सादगी से भरी बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। डेली वियर में सादगी लुक पर तड़का चाहती हैं, तो ऐसे सूट के साथ रेड दुपट्टा कैरी करें।

रेड सूट लुक

    नुसरत ने यहां रेड सिल्क कुर्ता के साथ लाइट ब्राउन लेगिंग्स व दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें वो बेहद शानदार लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए ऐसा सूट स्टाइल परफेक्ट है।

ग्रीन सूट लुक

    ग्रीन स्लीवलेस सूट में नुसरत बेहद कमाल लग रही हैं। मेहंदी फंक्शन के लिए ऐसा लुक बेहद आकर्षक लगेगा।

येलो सूट लुक

    येलो सूट में नुसरत सिंपल व अट्रैक्टिव लग रही हैं। इनके इस लुक को आप भी पूजा-पाठ के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

    आप भी नुसरत के इन लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com