बॉयफ्रेंड संग डेट के लिए बेस्ट हैं Anushka Sen की वेस्टर्न ड्रेसेस


Gargi Dwivedi
26-06-2025, 21:17 IST
www.herzindagi.com

    अनुष्का सेन कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। एक्टिंग के साथ ही उनका स्टाइल स्टेटमेंट काफी अच्छा है। इस कड़ी में हम अनुष्का की ड्रेस कलेक्शन दिखाएंगे, जिसे डेट नाइट के लिए आप भी कैरी कर सकती हैं।

बैकलेस गाउन

    बैकलेस गाउन पहनें अनुष्का काफी हसीन दिख रही हैं। ऐसी ड्रेसेस समर डेट के लिए परफेक्ट है। आप भी इसे कैरी करें।

हल्टर नेक फ्रॉक ड्रेस

    हल्टर नेक फ्रॉक ड्रेस आजकल काफी चलन में है। ऐसी ड्रेस पार्टी या बॉयफ्रेंड के साथ डेट के लिए भी कैरी कर सकती हैं।

फ्रॉक ड्रेस

    फ्रॉक ड्रेस अनुष्का पर काफी जच रही है। ऐसी ड्रेस गर्मियों के लिए बेस्ट होती हैँ। आप भी बॉयफ्रेंड संग डेट के लिए इसे कैरी कर सकती हैं।

स्ट्रैपलेस जंप सूट

    स्ट्रैपलेस जंप सूट में अनुष्का प्यारी लग रही हैं। ऐसी ड्रेस पार्टी के लिए बेस्ट हैं,आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।

हल्टर नेक वन पीस

    हल्टर नेक वन पीस अनुष्का पर काफी जच रही है। इस तरह की ड्रेस बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए आप भी ट्राई करें।

    स्ट्रैपलेस ड्रेस का फैशन आजकल काफी चलन में है। आप भी ऐसी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। यह डेट के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

    बॉयफ्रेंड संग डेट के लिए बेस्ट हैं Anushka Sen की वेस्टर्न ड्रेसेस